द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में इंदौर (Indore) जिले की 9 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) को 2018 की तुलना में कोई नुकसान नहीं हो रहा है। यानी उसकी मौजूदा 6 की 6 सीट बरकरार रहेंगी। इसी तरह कांग्रेस (Congress) को भी 3 सीट मिल रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 9 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 6 (इंदौर-2, 3, 4, 5, सांवेर और डॉ. अंबेडकर नगर-महू) सीट और कांग्रेस के पास 3 (इंदौर-1, देपालपुर और राउ) सीट हैं। मध्यावधि के बाद भी जिले में विधानसभा सीटों का गणित पूर्ववत रहेगा।
सरकार में इंदौर जिले के दोनों मंत्री जीते
इंदौर जिले के दो विधायक बीजेपी की शिवराज सरकार मंत्री हैं। संस्कृति मंत्री और महू से विधायक ऊषा ठाकुर अपनी सीट जीत रही हैं। इनके अलावा पिछले साल पाला बदलकर कांग्रेस से बीजेपी में आए सांवेर के विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं।
मध्यावधि में सभी वर्तमान विधायक जीते
इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायक जीते।
- राऊ (Rau) - जीतू पटवारी (Jitu Patwari) - कांग्रेस- जीते
- देपालपुर (Depalpur)- विशाल जगदीश पटेल (Vishal Jagdish Patel)- कांग्रेस जीते
- सांवेर (Sanwer)- तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) बीजेपी जीते
- डॉ. अम्बेडकर नगर-महू (Dr. Ambedkar Nagar-mahu) उषा ठाकुर (Usha Thakur) बीजेपी जीतीं
- इंदौर-1 (Indore-1)- संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) कांग्रेस जीते
- इंदौर-2 (Indore-2)- रमेश मेंदौला (Ramesh Mandola) बीजेपी जीते
- इंदौर-3 (Indore-3)- आकाश विजयवर्गीय (Aakash Vijayvargiya) बीजेपी जीते
- इंदौर-4 (Indore-4)- मालिनी गौर (Malini Gour) बीजेपी जीतीं
- इंदौर-5 (Indore-5)- महेंद्र हर्डिया (Mahendra Hardiya) बीजेपी जीते
1. इंदौर-1 वोट प्रतिशत
संजय शुक्ला कांग्रेस: 64
सुदर्शन गुप्ता: 35
अन्य: 1
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 76
नहीं, बिल्कुल नहीं: 23
कह नहीं सकते: 1
2. इंदौर-2 वोट प्रतिशत
रमेश मेंदोला: 56
मोहन सिंह: 35
अन्य: 9
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 53
नहीं, बिल्कुल नहीं: 39
कह नहीं सकते: 8
3. इंदौर-3 वोट प्रतिशत
आकाश विजयवर्गीय: 66
अश्विनी जोशी: 29
अन्य: 5
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 51
नहीं, बिल्कुल नहीं: 42
कह नहीं सकते: 7
4.इंदौर-4 वोट प्रतिशत
मालिनी गौड़: 73
सुरजीत सिंह उजागर: 22
अन्य: 5
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 76
नहीं, बिल्कुल नहीं: 18
कह नहीं सकते: 6
5. इंदौर-5 वोट प्रतिशत
महेंद्र हर्डिया: 66
सत्यनारायण पटेल: 31
अन्य: 3
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 74
नहीं, बिल्कुल नहीं: 19
कह नहीं सकते: 7
6.डॉ. अम्बेडकर नगर-महू वोट प्रतिशत
ऊषा ठाकुर: 61
अंतर सिंह दरबार: 39
अन्य: 0
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 65
नहीं, बिल्कुल नहीं: 31
कह नहीं सकते: 4
7. सांवेर (एससी) वोट प्रतिशत
तुलसी सिलावट: 45
प्रेमचंद गुड्डू: 42
अन्य: 13
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 49
नहीं, बिल्कुल नहीं: 41
कह नहीं सकते: 10
8. देपालपुर वोट प्रतिशत
विशाल जगदीश पटेल: 71
मनोज पटेल: 26
अन्य: 3
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 69
नहीं, बिल्कुल नहीं: 24
कह नहीं सकते: 7
9.राऊ वोट प्रतिशत
जीतू पटवारीः 57
मधु वर्मा: 39
अन्य: 4
विधायक के काम से संतुष्ट
हां, पूरी तरह से: 53
नहीं, बिल्कुल नहीं: 39
कह नहीं सकते: 8