बालाघाट में कोई उलटफेर नहीं: बीजेपी-2, कांग्रेस-3 के साथ निर्दलीय की सीट भी बरकरार

author-image
एडिट
New Update
बालाघाट में कोई उलटफेर नहीं: बीजेपी-2, कांग्रेस-3 के साथ निर्दलीय की सीट भी बरकरार

बालाघाट। द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में बालाघाट (Balaghat) जिले की 6 विधानसभा सीट में से 2018 की तुलना में बीजेपी-कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। यानी दोनों की मौजूदा सीटें बरकरार हैं। साथ ही एक निर्दलीय सीट भी यथावत है। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 6 सीटों का हिसाब देखा जाए अभी बीजेपी के पास 2 (परसवाड़ा, बालाघाट) , कांग्रेस के पास 3 (बैहर, लांजी, कटंगी) और निर्दलीय के पास 1 (वारासिवनी) सीट हैं। मध्यावधि के बाद भी सीटों का यह गणित नहीं बदल रहा है।

सभी वर्तमान विधायक जीते 

आइए अब आपको बताते हैं बालाघाट जिले की सभी विधानसभा सीटों का गणित ।

  • बैहर (Baihar)- कांग्रेस विधायक संजय उइके (Sanjay Uikey) जीत रहे हैं। 
  • लांजी (Lanji)- कांग्रेस विधायक हिना कांवरे (Hina Kawre) जीत रही हैं। 
  • परसवाड़ा (Paraswada)- बीजेपी विधायक रामकिशोर कांवरे (Ramkishor Kawre) जीत रहे हैं। 
  • बालाघाट (Balaghat)- बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन (Gourishankar Bisen) जीत रहे हैं। 
  • वारासिवनी (Waraseoni)- निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल (Pradeep Jaiswal) जीत रहे हैं। 
  • कटंगी (Katangi)-  कांग्रेस विधायक तामलाल सहारे (Tamlal Sahare) जीत रहे हैं।

1.बैहर- वोट प्रतिशत  

57: कांग्रेस विधायक संजय उइके जीत रहे हैं। 

32: अनुपमा नेताम

11: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

55: हां, पूरी तरह से

31: नहीं, बिल्कुल नहीं

14: कह नहीं सकते

2.लांजी- वोट प्रतिशत

61: कांग्रेस विधायक हिना कांवरे जीत रही हैं। 

29: रमेश दिलीप भटेरे

10: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

65: हां, पूरी तरह से

23: नहीं, बिल्कुल नहीं

12: कह नहीं सकते

3.परसवाड़ा- वोट प्रतिशत

59: बीजेपी विधायक रामकिशोर कांवरे जीत रहे हैं। 

35: कंकर मुंजारे

6: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

58: हां, पूरी तरह से

35: नहीं, बिल्कुल नहीं

7: कह नहीं सकते

4.बालाघाट- वोट प्रतिशत  

48: बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन जीत रहे हैं। 

42: अनुभा मुंजारे

10 : अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

55: हां, पूरी तरह से

31: नहीं, बिल्कुल नहीं

14: कह नहीं सकते

5.वारासिवनी- वोट प्रतिशत  

49: निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल जीत रहे हैं। 

36: डॉ. योगेंद्र निर्मल

15: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

50: हां, पूरी तरह से

32: नहीं, बिल्कुल नहीं

18: कह नहीं सकते

6.कटंगी- वोट प्रतिशत  

57: कांग्रेस विधायक तामलाल सहारे जीत रहे हैं। 

39: केडी देशमुख

4: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

65: हां, पूरी तरह से

23: नहीं, बिल्कुल नहीं

12: कह नहीं सकते

मध्य प्रदेश बालाघाट जिले के नतीजे Balaghat results मध्यावधि चुनाव के नतीजे कांग्रेस MP द सूत्र का चुनावी कैंपेन BJP CONGRESS बीजेपी madhyavadhi chunav election campaign The Sootr tussle