दतिया में कोई बड़ा उलटफेर नहीं: बीजेपी को 2 सीट-कांग्रेस को 1, गृह मंत्री नरोत्तम जीते

author-image
एडिट
New Update
दतिया में कोई बड़ा उलटफेर नहीं: बीजेपी को 2 सीट-कांग्रेस को 1, गृह मंत्री नरोत्तम जीते

दतिया। द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में दतिया (Datia) जिले की 3 विधानसभा सीट में से बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (Congress) को 2018 की तुलना में कोई नुकसान नहीं हो रहा है। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 3 सीटों का हिसाब देखा जाए अभी बीजेपी के पास 2 (दतिया, भांडेर) औऱ कांग्रेस के पास 1 (सेवड़ा) सीट हैं। जिले की दतिया सीट से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विधायक हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बरकरार रहेगा। यानि 2 सीट बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस के खाते में रहेगी।

मध्यावधि में सभी वर्तमान विधायक जीते 

आइए आपको बताते हैं कि दतिया जिले की सीटों का गणित ।

  • सेवड़ा से कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह जीत रहे है। 
  • भांडेर से बीजेपी विधायक रक्षा सरोनिया जीत रही हैं।  
  • दतिया से बीजेपी विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा जीत रहे हैं।

1.सेवड़ा- वोट प्रतिशत

53: कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह जीत
42: राधेलाल बघेल 
5: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
61: हां, पूरी तरह से
37: नहीं, बिल्कुल नहीं
2: कह नहीं सकते

2.भांडेर- वोट प्रतिशत

65: बीजेपी विधायक रक्षा सरोनिया जीत रही हैं। 
34: फूल सिंह
1: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
56: हां, पूरी तरह से
42: नहीं, बिल्कुल नहीं
2: कह नहीं सकते

3.दतिया- वोट प्रतिशत   

76: बीजेपी विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा जीत रहे हैं।
22: भारती राजेंद्र
2: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
65: हां, पूरी तरह से
28: नहीं, बिल्कुल नहीं
7: कह नहीं सकते

CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे Datia results दतिया जिले के नतीजे