देवास में बदले समीकरण : कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त, बीजेपी को बड़ा नुकसान

author-image
एडिट
New Update
देवास में बदले समीकरण : कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त, बीजेपी को बड़ा नुकसान

देवास। द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में देवास (Dewas) जिले की 5 विधानसभा सीट में से बीजेपी (bjp) को 2018 की तुलना में 1 सीट का नुकसान हो रहा है। लेकिन वो 2020 के उपचुनाव में जीती सीट भी गवां रही है। यानि उसकी मौजूदा 4 सीट में से 2 सीट कम हो रही है। कांग्रेस (congress) को 2 सीट का फायदा मिल रहा है। इससे उसकी मौजूदा 1 सीट से बढ़कर 3 हो रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 5 सीटों का हिसाब देखा जाए अभी बीजेपी के पास 4 (देवास, हाटपिपल्या, खातेगांव, बागली) औऱ कांग्रेस के पास 1 (सोनकच्छ) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बदल रहा है। यानी अब बीजेपी की सीट घटकर 2 और कांग्रेस की बढ़कर 3 हो रही हैं।

बीजेपी को हाटपिपल्या, बागली में नुकसान 

आइए आपको बताते हैं कि देवास जिले में बीजेपी को किस सीट पर नुकसान हो रहा है और कांग्रेस को किस सीट पर बढ़त मिल रही है।

-सोनकच्छ (Sonkatch) से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) जीत रहे हैं। 
-देवास (Dewas) से बीजेपी विधायक गायत्रीराजे पवार (Gayatri Raje Pawar) जीत रही हैं। 
-हाटपिपल्या (Hatpipliya) से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी (Manoj Choudhary) हार रहे हैं। 
-खातेगांव (Khategaon) से बीजेपी विधायक आशीष गोविंद शर्मा (Ashish Govind Sharma) जीत रहे हैं। 
-बागली (Bagli) से बीजेपी विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे (Pahad Singh Kannoje) हार रहे हैं।

1.सोनकच्छ- वोट प्रतिशत

51: कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा जीत रहे हैं। 
38: राजेंद्र फूल सिंह
11 : अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
66: हां, पूरी तरह से
22: नहीं, बिल्कुल नहीं
12: कह नहीं सकते

2.देवास- वोट प्रतिशत  

63: बीजेपी विधायक गायत्रीराजे पवार जीत रही हैं। 
35: ठाकुर जयसिंह
2 : अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
55: हां, पूरी तरह से
28: नहीं, बिल्कुल नहीं
17: कह नहीं सकते

3.हाटपिपल्या-- वोट प्रतिशत 

34: बीजेपी विधायक मनोज चौधरी हार रहे हैं। 
51: राजवीर सिंह
15 : अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
32: हां, पूरी तरह से
63: नहीं, बिल्कुल नहीं
5: कह नहीं सकते

4.खातेगांव - वोट प्रतिशत 

53: बीजेपी विधायक आशीष गोविंद शर्मा जीत रहे हैं।
43: ओम पटेल
4 : अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
67: हां, पूरी तरह से
21: नहीं, बिल्कुल नहीं
12: कह नहीं सकते

5.बागली- वोट प्रतिशत 

36: बीजेपी विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे हार रहे हैं। 
49: कमल वास्कले
15 : अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
38: हां, पूरी तरह से
57: नहीं, बिल्कुल नहीं
5: कह नहीं सकते

CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे Dewas results देवास जिले के नतीजे