होशंगाबाद में BJP का एकाधिकार खत्म: भाजपा को 2 सीटों का नुकसान, कांग्रेस 2 सीट जीतेगी

author-image
एडिट
New Update
होशंगाबाद में BJP का एकाधिकार खत्म: भाजपा को 2 सीटों का नुकसान, कांग्रेस 2 सीट जीतेगी

होशंगाबाद। द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले की 4 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) को 2018 की तुलना में 2 सीट का नुकसान हो रहा है। यानी उसकी मौजूदा 4 सीट घटकर 2 हो रही हैं। कांग्रेस (Congress) को 2 सीट का फायदा हो रहा है। इससे उसकी मौजूदा 0 सीट से बढ़कर 2 सीट हो रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 4 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 4 (होशंगाबाद, पिपरिया, सोहागपुर और सिवनी मालवा) और कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं हैं। मध्यावधि के बाद यहां बीजेपी का एकाधिकार खत्म होते दिखाई दे रहा है। यानि अब बीजेपी की सीट घटकर 2 और कांग्रेस की बढ़कर 2 हो रही हैं।

सोहागपुर और पिपरिया में बीजेपी को झटका 

बीजेपी 4 में से  2 सीट जीत रही है और 2 हार रही है। सोहागपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नए चेहरे हर्षित गुरू (Harshit Guru) का नाम उभरा है। 

  • सिवनीमालवा (Sewni-malwa)- प्रेमशंकर कुंजीलाल वर्मा (Premshankar Kunjilal Verma) बीजेपी जीते
  • होशंगाबाद (Hoshangabad)- डॉ. सीताशरण शर्मा (Dr Sitasaran Sharma) बीजेपी जीते
  • सोहागपुर (Sohagpur)- विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh) बीजेपी हारे
  • पिपरिया (Pipariya)- ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagwanshi) बीजेपी हारे

1.सिवनीमालवा- वोट प्रतिशत 

61: प्रेमशंकर कुंजीलाल वर्मा बीजेपी जीते
30: ओमप्रकाश रघुवंशी
9: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
55: हां, पूरी तरह से
32: नहीं, बिल्कुल नहीं
13: कह नहीं सकते

2.होशंगाबाद- वोट प्रतिशत 

57: डॉ. सीताशरण शर्मा बीजेपी जीते
17: सरताज सिंह
26: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
50: हां, पूरी तरह से
32: नहीं, बिल्कुल नहीं
18: कह नहीं सकते

3.सोहागपुर- वोट प्रतिशत 

46:विजयपाल सिंह बीजेपी हारे
54: हर्षित गुरु
00: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
36: हां, पूरी तरह से
62: नहीं, बिल्कुल नहीं
2: कह नहीं सकते

4.पिपरिया- वोट प्रतिशत 

29: ठाकुरदास नागवंशी बीजेपी हारे
45: हरीश बेमन
26: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
37: हां, पूरी तरह से
61: नहीं, बिल्कुल नहीं
2: कह नहीं सकते

CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे शहडोल जिले के नतीजे Hoshangabad results