कटनी में बड़ा उलटफेर: बीजेपी को 2 सीट का नुकसान, Cong 3-BJP 1

author-image
एडिट
New Update
कटनी में बड़ा उलटफेर: बीजेपी को 2 सीट का नुकसान, Cong 3-BJP 1

कटनी. द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में कटनी (Katni) जिले की 4 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) को 2018 की तुलना में 2 सीट का नुकसान हो रहा है। कटनी प्रदेश के उन गिने-चुने जिलों में है, जहां सीटों का गणित पूरी तरह उलट रहा है। यानी बीजेपी की मौजूदा 3 सीट में से 2 सीट घट रही हैं। कांग्रेस (Congress) को 2 सीट का फायदा हो रहा है। इससे उसकी मौजूदा 1 सीट से बढ़कर 3 हो रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 4 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 3 (विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद) सीट और कांग्रेस के पास 1 (बड़वारा) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बदल रहा है। यानि अब बीजेपी की सीट घटकर 1 और कांग्रेस की बढ़कर 3 हो रही हैं।

मुड़वारा, बहोरीबंद में बीजेपी को नुकसान, कांग्रेस को बढ़त

  • बड़वारा (Badwara)- विजय राघवेंद्र सिंह (Vijay Raghvendra Singh) कांग्रेस- जीते

  • विजयराघवगढ़ (Vijayraghawgad)- संजय सत्येंद्र पाठक (Sanjay Styendra Pathak) बीजेपी- जीते
  • मुड़वारा (Mudwara)- संदीप प्रसाद जायसवाल (Sandeep Prasad Jaiswal) बीजेपी- हारे
  • बहोरीबंद (Bohriband)- प्रणय प्रभात पांडे (Prany Prabhat Pandey) बीजेपी- हारे
  • 1.बड़वारा : वोट प्रतिशत

    60: विजय राघवेंद्र सिंह कांग्रेस जीते
    28: मोती कश्यप
    12: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट 
    65: हां, पूरी तरह से
    23: नहीं, बिल्कुल नहीं
    12: कह नहीं सकते

    2.विजयराघवगढ़ : वोट प्रतिशत

    52: संजय सत्येंद्र पाठक बीजेपी जीते
    35: पद्मा शुक्ला
    13: अन्य 

    विधायक के काम से संतुष्ट 
    58: हां, पूरी तरह से
    35: नहीं, बिल्कुल नहीं
    7: कह नहीं सकते

    3.मुड़वारा- वोट प्रतिशत  

    32: संदीप प्रसाद जायसवाल बीजेपी हार
    46: मिथलेश जैन
    22: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट 
    17: हां, पूरी तरह से
    63: नहीं, बिल्कुल नहीं
    20: कह नहीं सकते

    4.बहोरीबंद- वोट प्रतिशत  

    28: प्रणय प्रभात पांडे बीजेपी हार
    44: सौरभ सिंह
    28: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट 
    17: हां, पूरी तरह से
    63: नहीं, बिल्कुल नहीं
    20: कह नहीं सकते

    CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav Katni results द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे कटनी जिले के नतीजे