खंडवा। द सूत्र के मध्यावधि चुनाव -21 के नतीजों में खंडवा (Khandwa) जिले की 4 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) को 2018 की तुलना में 2 सीट का नुकसान हो रहा है। यानी उसकी मौजूदा 4 सीट में से 2 सीट घट रही हैं। कांग्रेस (Congress) को 2 सीट का फायदा हो रहा है। इससे उसे 2 सीटों की बढ़त मिल रही है। जिले के बड़े चेहरे के रूप में शिवराज सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह चुनाव जीत रहे हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 4 सीटों का हिसाब देखा जाए अभी बीजेपी के पास 4 (हरसूद, खंडवा, मंधाता और पंधाना) सीट और कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बदल रहा है। यानि अब बीजेपी की सीट घटकर 2 और कांग्रेस की बढ़कर 2 हो रही हैं।
खंडवा और पंधाना में बीजेपी को नुकसान
आइए आपको बताते हैं कि खंडवा जिले में बीजेपी को किस सीट पर नुकसान हो रहा है और कांग्रेस को किस सीट पर बढ़त मिल रही है।
- मांधाता (Mandhata)- नारायण पटेल (Narayan Patel) बीजेपी- जीते
- हरसूद (Harsood)- कुंवर विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) बीजेपी- जीते
- खंडवा (Khandwa)- देवेंद्र वर्मा (Devendra Verma) बीजेपी- हारे
- पंधाना (Pandhana)- राम डांगोरे (Ram Dangore) बीजेपी- हारे
1. मांधाता : वोट प्रतिशत
44: नारायण पटेल बीजेपी जीते
38: उत्तमपाल सिंह
18: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
47: हां, पूरी तरह से
42: नहीं, बिल्कुल नहीं
11: कह नहीं सकते
2. हरसूद : वोट प्रतिशत
63: कुंवर विजय शाह बीजेपी जीते
34: सुखराम साल्वे
3: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
58: हां, पूरी तरह से
35: नहीं, बिल्कुल नहीं
7: कह नहीं सकते
3. खंडवा : वोट प्रतिशत
36: देवेंद्र वर्मा बीजेपी हारे
45: कुंदन मालवीय
19: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
31: हां, पूरी तरह से
52: नहीं, बिल्कुल नहीं
17: कह नहीं सकते
4. पंधाना : वोट प्रतिशत
27: राम डांगोरे बीजेपी हारे
55: छाया मोरे
18: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
30: हां, पूरी तरह से
61: नहीं, बिल्कुल नहीं
9: कह नहीं सकते