मध्य क्षेत्र के नतीजेः BJP को 6 सीटों का नुकसान, CONG को 6 का फायदा, CM और चारों मंत्री जीते

author-image
एडिट
New Update
मध्य क्षेत्र के नतीजेः BJP को 6 सीटों का नुकसान, CONG को 6 का फायदा, CM और चारों मंत्री जीते

भोपाल। द सूत्र के मध्यावधि-2021 (Mid Term Election Result 2021) के नतीजों के मुताबिक यदि अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल-नर्मदापुरम संभाग) में बीजेपी को मौजूदा 24 सीटों के मुकाबले 6 सीट का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी सीटें 24 से घटकर 18 हो रही हैं। इसके मुकाबले कांग्रेस को मौजूदा 12 सीटों के मुकाबले 6 सीट का फायदा हो रहा है। यानि इस क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) की सीटें 12 से बढ़कर 18 हो रही हैं। मध्यांचल की 36 सीटें विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाती हैं। इसी क्षेत्र के सीहोर (Sehore) जिले की बुदनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) विधायक हैं। इस अंचल में 8 जिले (भोपाल (Bhopal), बैतूल (Betul), हरदा (Harda), होशंगाबाद (Hoshangabad), रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) आते हैं। इस समय मध्यांचल की मौजूदा 36 सीटों में से बीजेपी के पास 24 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 12 सीटें हैं।

बीजेपी- कांग्रेस को मिलीं 18-18 सीटें

मध्यावधि चुनाव 2021 के नतीजों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस 18-18 सीटें जीत सकती हैं। इस अंचल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चार मंत्री आते हैं, मध्यावधि के नतीजों में ये सभी जीत रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा (Surendra Patwa) चुनाव हार रहे हैं। आइए अब नजर डालते हैं इस अंचल में मध्यावधि चुनाव के उन खास नतीजों पर जो आपके लिए जानना जरूरी है। 

CM और चारों मंत्री जीते

बुदनी - शिवराज सिंह चौहान - BJP - जीते
सांची - प्रभुराम चौधरी - BJP- जीते
नरेला - विश्वास सारंग - BJP - जीते
नरसिंहगढ़ - राजवर्धन सिंह दत्तीगांव - BJP - जीते
हरदा –- कमल पटेल – BJP  जीते

प्रमुख विधानसभा सीटों पर ये जीते - ये हारे

मुलताई - सुखदेव पांसे- INC हारे
आमला - डॉ. योगेश पंडाग्रे - BJP जीते
बैतूल - निलय विनोद डागा- INC जीते
घोड़ाडोंगरी (ST) ब्रम्हा भलावी INC हारे 
भैंसदेही - धर्मू सिंह सिरसाम INC हारे
टिमरनी - संजय शाह BJP जीते
हरदा - कमल पटेल BJP जीते
सिवनी-मालवा - प्रेमशंकर वर्मा  BJP हारे
होशंगाबाद - डॉ. सीतासरन शर्मा    BJP जीते
सोहागपुर - विजयपाल सिंह    BJP हारे
पिपरिया (SC) ठाकुरदास नागवंशी BJP जीते
उदयपुरा - देवेंद्र सिंह पटेल  INC जीते
भोजपुर - सुरेंद्र पटवा    BJP हारे
सांची (SC) डॉ. प्रभुराम चौधरी BJP जीते
सिलवानी - रामपाल सिंह  BJP हारे
विदिशा - शशांक भार्गव  INC जीते
बासौदा - लीना जैन BJP हारे

आइए अब आपको बताते हैं मध्यावधि चुनाव-2021 के लिए द सूत्र के सवालों पर भोपाल- नर्मदापुरम संभाग के लोगों की क्या राय है।

65 फीसदी लोगों की पसंद कांग्रेस, 32 फीसदी की बीजेपी

65 प्रतिशत - कांग्रेस
32 प्रतिशत - बीजेपी
1 प्रतिशत - अन्य
2 फीसदी - आप

56 फीसदी लोगों को मानना मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना जरूरी

56 फीसदी - बदले मुख्यमंत्री का चेहरा
40 प्रतिशत - शिवराज ही रहें सीएम 
4 प्रतिशत - कुछ कह नहीं सकते 

56 फीसदी की राय में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या

कानून व्यवस्था - 3 फीसदी
बेरोजगारी - 56 फीसदी
भ्रष्टाचार - 17 फीसदी
महंगाई - 16 फीसदी
सड़क - 5 फीसदी
सांप्रदायिकता - 3 फीसदी

64 फीसदी लोग कोरोना संकट में सरकार की भूमिका से नाखुश

29 फीसदी - संतुष्ट
64 फीसदी - असंतुष्ट
7 फीसदी- कह नहीं सकते

42 फीसदी लोगों ने माना ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ज्यादा गंभीर 

42 फीसदी - कांग्रेस
26 फीसदी - बीजेपी
32 फीसदी - दोनों ही पार्टियां राजनीति कर रही हैं

65 फीसदी लोग अपने विधायक के कामकाज से असंतुष्ट
30 फीसदी - संतुष्ट
65 फीसदी - असंतुष्ट
5 फीसदी - पता नहीं 

63 फीसदी कोरोना काल में विधायक के कामकाज से असंतुष्ट 
29 फीसदी - ठीक रहा
63 फीसदी - ठीक नहीं रहा
8 फीसदी - काम औसत ही रहा

46 फीसदी लोगों ने अपने विधायक को भ्रष्ट माना 

32 फीसदी - ईमानदार
46 फीसदी - भ्रष्ट
22 फीसदी - पता नहीं

आपको प्रजा नहीं, नागरिक बनाना है मकसद

मध्यावधि चुनाव-2021 (Thesootr Mid term Election Result) की इस पूरी कवायद के माध्यम से द सूत्र का असल मकसद आपको प्रजा नहीं, नागरिक बनाना है। इसके लिए सभी पाठकों से विनम्र आग्रह है कि आप चुनाव में वोट देकर पांच साल भूलिए मत बल्कि आपका कीमती वोट लेकर जनसेवा (public service) के नाम पर विधानसभा में पहुंचने वाले अपने नुमाइंदों (public representative) के कामकाज का निरंतर मूल्यांकन करिए। उम्मीद है आप लोकतंत्र (democracy) को स्वस्थ और जीवित बनाए रखने के लिए एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक (responsible citizen) के रूप में यह जरूर करेंगे। 

मध्यावधि-2021 के नतीजेः फिर बहुमत के आंकड़े से दूर BJP को 20 सीटों का नुकसान, कांग्रेस को 23 का फायदा

Election Result The Sootr चुनाव के नतीजे madhyawadhi 2021 Mid Term Election Result 2021 bhopal election result naramdapurm dist election result hoshnagabad election result चुनाव का रिजल्ट