रतलाम में उलटफेर नहीं: 3 BJP तो 2 सीट कांग्रेस के पास, सभी वर्तमान MLA जीते

author-image
एडिट
New Update
रतलाम में उलटफेर नहीं: 3 BJP तो 2 सीट कांग्रेस के पास, सभी वर्तमान MLA जीते

रतलाम. द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में रतलाम (Ratlam) जिले की 5 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) को 2018 की तुलना में कोई नुकसान नहीं हो रहा है। यानि बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 2 सीटें मिल रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 5 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 3 (रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर और जावरा) सीट और कांग्रेस के पास 2 (सैलाना और आलोट) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित नहीं बदल रहा है। यानि बीजेपी के पास 3 और कांग्रेस के पास 2 ही सीटें रहेंगी।

आइए आपको बताते हैं कि रतलाम जिले में रहेगी कहां क्या स्थिति

  • रतलाम ग्रामीण (Ratlam Rural) दिलीप कुमार मकवाना (Dileep Kumar Makwana) बीजेपी जीत

  • रतलाम शहर (Ratlam City) चेतना कश्यप (Chetna Kasyap) बीजेपी जीत
  • जावरा (Jawra) राजेंद्र पांडे (Rajendra Pandey) बीजेपी जीत
  • सैलाना (Selana) हर्ष गहलोत (Harsh Gahlot) कांग्रेस जीत
  • आलोट (Aalot) मनोज चावला (Manoj Chawla) कांग्रेस जीत
  • 1. रतलाम ग्रामीण : वोट प्रतिशत

    71: दिलीप कुमार मकवाना बीजेपी जीत

    21: थावरलाल भूरिया

    8: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    65: हां, पूरी तरह से

    21: नहीं, बिल्कुल नहीं

    14: कह नहीं सकते

    2. रतलाम शहर : वोट प्रतिशत

    62: चेतना कश्यप बीजेपी जीत

    36: प्रेमलता

    2: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    61: हां, पूरी तरह से

    33: नहीं, बिल्कुल नहीं

    6: कह नहीं सकते

    3. जावरा : वोट प्रतिशत

    58: राजेंद्र पांडे बीजेपी जीत

    35: केके सिंह

    7: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    56: हां, पूरी तरह से

    42: नहीं, बिल्कुल नहीं

    2: कह नहीं सकते

    4. सैलाना : वोट प्रतिशत

    71: हर्ष गहलोत कांग्रेस जीत

    22: नारायण मैदा

    7: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    64: हां, पूरी तरह से

    19: नहीं, बिल्कुल नहीं

    17: कह नहीं सकते

    5. आलोट : वोट प्रतिशत

    58: मनोज चावला कांग्रेस जीत

    34: जितेंद्र थावरचंद

    8: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    55: हां, पूरी तरह से

    31: नहीं, बिल्कुल नहीं

    14: कह नहीं सकते

    CONGRESS Ratlam BJP Vidhansabha Ratlam Rural Ratlam City Jawra Selana Aalot