सतना. द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में सतना (Satna) जिले की 7 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) 2018 की तुलना में 1 सीट का नुकसान हो रहा है। वहीं कांग्रेस (Congress) को 1 सीट पर बढ़त मिलते हुए दिखाई दे रही है। यानि बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 7 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 4 (नागौद, मैहर, अमरपाटन और रामपुर) सीट और कांग्रेस के पास 3 (चित्रकूट, रैगांव और सतना) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बिल्कुल उलट रहा है। यानि बीजेपी के पास 3 और कांग्रेस के पास 4 सीटें रहेंगी।
नागौद में बीजेपी को नुकसान, कांग्रेस को बढ़त
आइए आपको बताते हैं कि सतना जिले में बीजेपी को किस सीट पर नुकसान हो रहा है और कांग्रेस को किस सीट पर बढ़त मिल रही है।
- चित्रकूट (Chitrakut) नीलांशु चतुर्वेदी (Nilanshu Chaturwedi) कांग्रेस जीते
- रैगांव (Raigaon) कल्पना वर्मा (Kalpna Verma) कांग्रेस जीतीं
- सतना (Satna) सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह (Sidharth Sukhlal Kushwaha) कांग्रेस जीते
- नागौद (Nagod) नागेंद्र सिंह (Nagendra Singh) बीजेपी हारे
- मैहर (Maihar) नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) बीजेपी जीते
- अमरपाटन (Amerpatan) रामखेलावन पटेल (Ramkhelawan Patel) बीजेपी जीते
- रामपुर बघेलान (Rampur Beghlan) विक्रम सिंह (Vikram Singh) बीजेपी जीते
1. चित्रकूट : वोट प्रतिशत
46: नीलांशु चतुर्वेदी कांग्रेस जीते
35: सुरेंद्र सिंह गढ़वारा
19: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
55: हां, पूरी तरह से
17: नहीं, बिल्कुल नहीं
28: कह नहीं सकते
2. रैगांव : वोट प्रतिशत
कल्पना वर्मा कांग्रेस जीतीं
हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की कल्पना वर्मा चुनाव जीतीं हैं।
3. सतना : वोट प्रतिशत
57: सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह कांग्रेस जीते
31: शंकरलाल तिवारी
12: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
71: हां, पूरी तरह से
19: नहीं, बिल्कुल नहीं
10: कह नहीं सकते
4. नागौद : वोट प्रतिशत
27: नागेंद्र सिंह बीजेपी हारे
59: यादवेंद्र सिंह
14: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
17: हां, पूरी तरह से
68: नहीं, बिल्कुल नहीं
15: कह नहीं सकते
5. मैहर : वोट प्रतिशत
48: नारायण त्रिपाठी बीजेपी जीते
33: श्रीकांत चतुर्वेदी
19: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
63: हां, पूरी तरह से
34: नहीं, बिल्कुल नहीं
3: कह नहीं सकते
6. अमरपाटन : वोट प्रतिशत
72: रामखेलावन पटेल बीजेपी जीते
24: डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह
4: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
69: हां, पूरी तरह से
31 : नहीं, बिल्कुल नहीं
7. रामपुर- बघेलान : वोट प्रतिशत
58: विक्रम सिंह बीजेपी जीत
41: रामलखन सिंह पटेल
1: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
55: हां, पूरी तरह से
26: नहीं, बिल्कुल नहीं
19: कह नहीं सकते