भोपाल में कांटे का मुकाबलाः बीजेपी को 1 सीट का नुकसान, कांग्रेस को 1 पर बढ़त

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में कांटे का मुकाबलाः बीजेपी को 1 सीट का नुकसान, कांग्रेस को 1 पर बढ़त

द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में भोपाल (Bhopal) जिले की 7 विधानसभा सीट में से बीजेपी (bjp) को 2018 की तुलना में 1 सीट का नुकसान हो रहा है। यानी उसकी मौजूदा 4 सीट में से 1 सीट कम हो रही है। कांग्रेस (congress) को एक सीट का फायदा मिल रहा है। इससे उसकी मौजूदा 3 सीट से बढ़कर 4 हो रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 7 सीटों का हिसाब देखा जाए अभी बीजेपी के पास 4 ( नरेला, गोविंदपुरा, हुजूर, बैरसिया) और कांग्रेस के पास 3 ( भोपाल उत्तर, मध्य, दक्षिण) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित ठीक उल्टा हो रहा है। यानि अब बीजेपी की सीट घटकर 3 और कांग्रेस की बढ़कर 4 हो रही हैं।

बीजेपी को बैरसिया, हुजूर में नुकसान, कांग्रेस दक्षिण में हारी 

आइए आपको बताते हैं कि भोपाल जिले में बीजेपी को किस सीट पर नुकसान हो रहा है और कांग्रेस को किस सीट पर बढ़त मिल रही है।

- बैरसिया (berasia) से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री (Vishnu khatri) हार रहे हैं। 

- भोपाल उत्तर (Bhopal north) से कांग्रेस विधायक आरिफ अकील (arif aqueel) जीत रहे हैं। 

- नरेला (narela)  से बीजेपी एवं मंत्री विधायक विश्वास सारंग (vishwas sarang) जीत रहे हैं। 

- भोपाल दक्षिण (Bhopal south) से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (pc sharma) हार रहे हैं। 

- भोपाल मध्य (Bhopal Madhya) से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (arif masood) जीत रहे हैं। 

- गोविंदपुरा (govindpura) से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर (Krishna gaur) जीत रही हैं। 

- हुजूर (hujur) से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar sharma)  हार रहे हैं।

1. गोविंदपुरा वोट प्रतिशत

विधायक कृष्णा गौर: 74

गिरिराज शर्मा: 14

अन्य: 12

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 77 

नहीं, बिल्कुल नहीं: 20

कह नहीं सकते: 3

2. बैरसिया वोट प्रतिशत 

विधायक विष्णु खत्री : 37

जयश्री हरिकरण:51

अन्य: 12

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 22 

नहीं, बिल्कुल नहीं: 70

कह नहीं सकते: 8

3. भोपाल उत्तर वोट प्रतिशत

विधायक आरिफ अकील: 74

फातिमा रसूल: 15

अन्य: 11

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 74 

नहीं, बिल्कुल नहीं: 24

कह नहीं सकते: 2

4.नरेला वोट प्रतिशत 

विधायक विश्वास सारंग: 39

महेंद्र सिंह: 36

अन्य: 25

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 43 

नहीं, बिल्कुल नहीं: 39

कह नहीं सकते: 18

5. भोपाल दक्षिण वोट प्रतिशत

विधायक पीसी शर्मा: 37

उमाशंकर गुप्ता: 44

अन्य: 19

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 36 

नहीं, बिल्कुल नहीं: 57

कह नहीं सकते: 7

6. भोपाल मध्य वोट प्रतिशत  

विधायक आरिफ मसूद: 71

सुरेंद्रनाथ सिंह: 22

अन्य: 7

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 73 

नहीं, बिल्कुल नहीं: 25

कह नहीं सकते: 2

7. भोपाल हुजूर वोट प्रतिशत

विधायक रामेश्वर शर्मा : 35

नरेश ज्ञानचंदानी: 61

अन्य: 11

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 16 

नहीं, बिल्कुल नहीं: 78

कह नहीं सकते: 6

CONGRESS कांग्रेस Bhopal BJP बीजेपी Results The Sootr election campaign madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्य प्रदेश का चुनावी एनालिसिस भोपाल के नतीजे सत्ता का समीकरण