बड़वानी में उलटफेर: BJP के मंत्री पर निर्दलीय भारी, कांग्रेस को भी 1 सीट का नुकसान

author-image
एडिट
New Update
बड़वानी में उलटफेर: BJP के मंत्री पर निर्दलीय भारी, कांग्रेस को भी 1 सीट का नुकसान

बड़वानी. द सूत्र के मध्यावधि-21 (Mid Term Election) के नतीजों में बड़वानी (Barwani) जिले की 4 विधानसभा सीट में से कांग्रेस (Congress) को 2018 की तुलना में 1 सीट का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी मौजूदा 3 सीट में से 1 सीट कम हो रही है। BJP को सीट के लिहाज से कोई फायदा या नुकसान तो नहीं हो रहा। लेकिन मौजूदा मंत्री प्रेमशंकर पटेल बड़वानी से हार रहे हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 4 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 1 (बड़वानी) और कांग्रेस के पास 3 ( सेंधवा, राजपुर, पानसेमल) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों के गणित में फेरबदल हो रहा है। कांग्रेस की सीट घटकर 2 हो रही हैं। लेकिन इससे बीजेपी को फायदा नहीं हो रहा। बड़वानी सीट निर्दलीय राजन मंडलोई के खाते में जा रही है।

आइए आपको बताते हैं कि बड़वानी जिले में कांग्रेस को किस सीट पर नुकसान हो रहा है। बीजेपी को कौन सी सीट बदल रही है।

  • सेंधवा से कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत जीत रहे हैं।

  • राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन जीत रहे हैं।
  • पानसेमल से कांग्रेस विधायक चंद्राभागा किराड़े हार रहे हैं।
  • बड़वानी से बीजेपी विधायक प्रेमसिंह पटेल (Prem Singh Patel) हार रहे हैं।
  • 1. सेंधवा: वोट प्रतिशत

    66: कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत जीत रहे हैं।

    34: अंतर सिंह आर्य

    00: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    65: हां, पूरी तरह से

    23: नहीं, बिल्कुल नहीं

    12: कह नहीं सकते

    2. राजपुर: वोट प्रतिशत

    71: कांग्रेस विधायक बाला बच्चन जीत रहे हैं।

    22: अंतदेवी सिंह

    7: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    69: हां, पूरी तरह से

    17: नहीं, बिल्कुल नहीं

    14: कह नहीं सकते

    3. पानसेमल: वोट प्रतिशत

    27: कांग्रेस विधायक चंद्राभागा किराड़े हार रहे हैं।

    44: दीवान सिंह

    29: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    23: हां, पूरी तरह से

    73: नहीं, बिल्कुल नहीं

    4: कह नहीं सकते

    4. बड़वानी: वोट प्रतिशत

    36: बीजेपी विधायक प्रेमसिंह पटेल हार रहे हैं।

    55: राजन मंडलोई

    9: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट

    20: हां, पूरी तरह से

    63: नहीं, बिल्कुल नहीं

    17: कह नहीं सकते

    CONGRESS BJP Vidhansabha Barwani Mid Term Election Prem Singh Patel