चुनावी साल में लोरी गाकर डफली बजाएगी बीजेपी, क्या है मुरलीधर राव का कार्यकर्ताओं को संदेश?
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / चुनावी साल में लोरी गाकर डफली बजाएगी बीज...

चुनावी साल में लोरी गाकर डफली बजाएगी बीजेपी, क्या है मुरलीधर राव का कार्यकर्ताओं को संदेश?

The Sootr
Mar 19, 2023 02:46 PM

मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का ये संदेश बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए है। मुरलीधर राव का कहना है कि जो विकास का काम करता है और बोलता नहीं है वो लोकतंत्र में विजयी नहीं होता। अपने कामों को बताने के लिए लोरी भी गाओ और डफली भी बजाओ। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोरी नहीं गाता वो नेतागिरी के लायक नहीं होता है। 
 

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr