news update : आज MP के 18 जिलों में होगी तेज बारिश

प्रदेश में अब तक एवरेज 10.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 0.4 इंच कम है। यह औसत से 4% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 15% बारिश कम हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक है।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
monsoon update

Monsoon update : मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूरे प्रदेश में आंधी- बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की नदियां भी उफान पर हैं। बुधवार यानी आज भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर बना हुआ है। IMD भोपाल के अनुसार सिस्टम की वजह से अगले पांच दिन तक तेज बारिश का दौर बना रहेगा। बुधवार को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, कटनी में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, पांढुर्णा, डिंडोरी में तेज बारिश हो सकती है।

एमपी में अब तक 10.6 इंच बारिश

प्रदेश में अब तक एवरेज 10.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 0.4 इंच कम है। यह औसत से 4% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 15% बारिश कम हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक है।

 

16 जुलाई के समाचार

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का मोबाइल हैक

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( PCC Chief Jitu Patwari ) ने अपना मोबाइल फोन हैक होने का आरोप लगाया है। इस मामले में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत दर्ज कराई है। कहा गया है कि जीतू पटवारी के iPhone पर एपल की तरफ से जासूसी का मैसेज आया है। पेगासस सॉफ्टवेयर से हैकिंग की गई है। 

कांग्रेस द्वारा साइबर सेल को दिया आवेदन

कांग्रेस द्वारा साइबर सेल को दिया आवेदन

इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव - 20 जुलाई को जबलपुर में जुटेंगे देश- दुनिया के 1500 निवेशक

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 20 जुलाई को एक महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रही है। इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश की व्यापारिक महाशक्तियों की भागीदारी होगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों के व्यापारी आएंगे। इस अवसर पर करीब 1500 निवेशक शामिल होंगे, जिनमें ताईवान और मलेशिया के प्रतिनिधि मण्डल भी शामिल होंगे।

5 और कॉन्क्लेव होंंगी

जबलपुर में 20 जुलाई को इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होगी। प्रदेश में ऐसी ही 5 कॉन्क्लेव और आयोजित की जाएंगी। बता दें कि बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने जबलपुर में डिफेंस क्षेत्र में रुचि दिखाई है। महिंद्रा ग्रुप ने बांधवगढ़ उमरिया क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई है।  


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब प्रदेश में निवेश आएगा तो प्रदेश की आर्थिक समृद्धि भी बढ़ेगी। उज्जैन में हुई कॉन्क्लेव की सफलता के बाद अब 6 रीजनल कॉन्क्लेव करने की तैयारी कर रहे हैं।

 

15 जुलाई के समाचार

महाकाल मंदिर का प्रसाद बनेगा सांची का पेड़ा! भोपाल में आज NSUI का प्रदर्शन

news update : नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ( NSUI ) आज राजधानी भोपाल में NEET पेपर लीक, नर्सिंग स्कैम और अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन पीसीसी के सामने से शुरू हुआ है। NSUI के सदस्य सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
 
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा तैयारियां की गई हैं। भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। रेडक्रॉस अस्पताल के सामने बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा लिंक रोड नंबर - 1 का एक साइड का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।  पुलिस बल ने वॉटर कैनन से प्रदर्शन कर रही भीड़ को खदेड़ना की तैयारी की है। 

NSUI का प्रदर्शन- 

महाकाल मंदिर का प्रसाद बनेगा सांची का पेड़ा !

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सांची पेड़ा काे प्रसाद रूप में उपयोग किया जा सकता है। इस मुद्दे पर श्री महाकाल मंदिर समिति, मंदिर प्रशासन और दुग्ध संघ मिलकर निर्णय लेंगे। सांची पेड़ा की अच्छी क्वालिटी और लंबी शेल्फ लाइफ को देखते हुए, इसे मंदिर के प्रसाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

संभागायुक्त, सह-प्रशासक उज्जैन दुग्ध संघ संजय गुप्ता ने बताया इसे एक संभावित विकल्प के रूप में देखा है ताकि स्थानीय डेयरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय की स्थापना भी हो सके। इसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। 

डेयरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम की कवायद

संजय गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में डेयरी टेक्नोलॉजी का स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है, इसलिए यहां के युवाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित कार्यबल उपलब्ध कराने के लिए यह प्रस्ताव महत्वपूर्ण है।

 

thesootr links

 

  • Jul 15, 2024 12:58 IST
    भोपाल में आज सीएम हाउस घेरेगी NSUI

    नीट पेपर, परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक मामलों में हुई धांधली के विरोध में भोपाल में NSUI धरना- प्रदर्शन करने जा रही है। विरोध-प्रदर्शन पीसीसी के बाहर दोपहर एक बजे शुरू होगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, नर्सिंग घोटाले,  नीट यूजी के पीड़ित स्टूडेंट्स और कई अन्य कार्यक्रता शामिल होंगे। 

    लिंक रोड नंबर एक के सामने एक साइड का ट्रेफिक को डायर्वट कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।



Monsoon Update in MP MP monsoon Update Monsoon Update जीतू पटवारी इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव महाकाल मंदिर उज्जैन का महाकाल मंदिर सांची पेड़ा MAHAKAL