New Update
कर्मचारी चयन मंडल यानी पुराना व्यापमं एक फिर विवादों में है। मंडल पर इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। टॉप 10 में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज में बनाए गए परीक्षा सेंटर में परीक्षा दी थी। ये कॉलेज भिंड से बीजेपी विधायक संजीव कुशवाह का है। इतना ही नहीं चयनित होने वाले 9 हजार में से 100 अभ्यर्थियों ने इसी सेंटर से परीक्षा दी थी। साथ ही कर्मचारी चयन मंडल पर ये भी आरोप हैं कि उसने परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी बेंगलुरु की कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी लिमिटेड को दिया था। जबकि केंद्र सरकार इस कंपनी को ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए अपात्र घोषित कर चुकी है। कर्मचारी चयन मंडल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us