'बकवास' वाले बयान पर घिरे नाथ, हो सकती है कार्रवाई?

author-image
Rajiv Shrivastava
एडिट
New Update
 'बकवास' वाले बयान पर घिरे नाथ, हो सकती है कार्रवाई?

Bhopal। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के ‘बकवास’ वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को चिट्ठी लिखी थी। गौतम ने चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है। विधानसभा स्पीकर कहा कि जांच के बाद तय किया जाएगा कि किस तरह कार्रवाई की जाए। कमलनाथ का लंबा संसदीय अनुभव रहा है। उन्हें इस तरह की बात कहना जंचता नहीं है। वहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भी गिरीश गौतम के बयान पर निशाना साधाते हुए  ट्वीट कर लिखा है. अध्यक्षजी, छोटा मुंह, बड़ी बात और अग्रिम क्षमा के साथ निवेदन है - "आपका पद सत्तापक्ष नहीं, निष्पक्ष होता है। नियम-कानून से चलने वाली संवैधानिक गतिविधियों को भी यदि मीडिया के जरिए साझा किया जाएगा, तो मुझे नहीं लगता कि पद की गरिमा बढ़ेगी!".