/sootr/media/post_banners/127e5bd9a1dd38f1d5d0f558d1542c50e1a573eb8cde5b68907ba1a18bf6dbd7.jpeg)
GWALIOR. अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं। यही वजह है कि कांग्रेस लगातार सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर घेरने में लगी है। इसी कड़ी में ग्वालियर अंचल में कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए कांग्रेस ने एक नया प्लान तैयार कर लिया है। सद्बुद्धि के लिए अब कांग्रेस हवन करेगी।
बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए हवन
कांग्रेस पार्टी हर मंगलवार अब सिंधिया और शिवराज सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कराएगी। कांग्रेस का कहना है कि जिस तरीके से देश और प्रदेश में महंगाई की वजह से आम लोगों की कमर टूट रही है। इसकी वजह से लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस अब इस महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के साथ-साथ इनकी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करने जा रही है।
सद्बुद्धि हवन पर बीजेपी का पलटवार
हर मंगलवार को शिवराज सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने जवाब दिया. पार्टी का कहना है कि अगर कांग्रेस सिंधिया के सद्बुद्धि के लिए हवन कर रही है, तो उन्हें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए भी हवन करना चाहिए, ताकि यह कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के चंगुल से निकलकर बाहर आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ सरकार थी, तब तेजी से महंगाई बढ़ रही थी। उस समय कांग्रेस पार्टी क्यों चुप थी।