यूपी में BJP 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी, जानिए क्या-क्या वादे किए?

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
यूपी में BJP 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी, जानिए क्या-क्या वादे किए?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम से मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंगलवार को इसे जारी किया गया। 





बीजेपी ने नए संकल्प पत्र में क्या वादे किए:







  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली



  • 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना


  • 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन- आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़


  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन


  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन


  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का वादा 


  • गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान


  • 6 मेगा फूड पार्क- निषादराज बोट सब्सिडी योजना


  • मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़


  • 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी।


  • अगले 5 साल में हर परिवार में कम से कम रोजगार या स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेंगे।


  • स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन वितरण का वादा 


  • बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश में 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने का वादा किया गया है।


  • उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। 




  • भाजपा BJP manifesto Assembly election किसान up Farmer ELECTION 2022 संकल्प पत्र state election free electricity women pension widow pension मुफ्त बिजली सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन