गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस छोड़कर गए जम्मू-कश्मीर के 17 नेता फिर लौटे, AICC महासचिव ने ली चुटकी; छुट्टी पर गए थे सभी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस छोड़कर गए जम्मू-कश्मीर के 17 नेता फिर लौटे, AICC महासचिव ने ली चुटकी; छुट्टी पर गए थे सभी

DELHI. जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद के साथ गए 17 नेताओं ने 6 जनवरी को फिर से कांग्रेस जॉइन कर ली। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और पूर्व PCC प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सईद शामिल हैं। ये सभी वही नेता हैं, जिन्होंने दो महीने पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) जॉइन की थी। 





छुट्टी पर गए थे सभी नेता, फिर लौट आए





AICC महासचिव वेणुगोपाल ने नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन कांग्रेस पार्टी के लिए खुशी का दिन है,  भारत जोड़ो यात्रा से पहले अपने घर लौट आए हैं, जो दो हफ्ते के बाद जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में एक बड़ा आंदोलन बन गई है, इसीलिए इन सभी नेताओं ने कांग्रेस में वापस आने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बस शुरुआत है, जब यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रही है, तो कांग्रेस की विचारधारा वाले और अखंड भारत चाहने वाले सभी लोग पार्टी में शामिल होंगे। मुझे लगता है कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या DAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस में लौटने के लिए कोई बातचीत चल रही है, इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार किया है।







  • ये भी पढ़ें..



  • दिल्ली पुलिस ने LOC किया था जारी, आरोपी को नौकरी से निकाला, पीड़ित के साथ उसके वॉट्सऐप चैट भी सामने आए










  • कुछ और नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ





    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 19 नेताओं को कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन 17 नेता ही दिल्ली आकर जॉइन कर पाए। यह पहला चरण है और अन्य भी जल्द ही जॉइन करेंगे। इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने की वजह पूछे जाने पर ताराचंद ने कहा- हम भावनाओं में बह गए थे।





    कांग्रेसी विचारधारा वालों का भारत जोड़ो यात्रा में स्वागत





    गुलाम नबी आजाद को यात्रा के लिए आमंत्रित किए जाने के सवाल पर वेणुगोपाल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनका भारत जोड़ो यात्रा में स्वागत है। हमने समान विचारधारा वाले सभी दलों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल होंगे और श्रीनगर में राहुल गांधी के साथ यात्रा में भी चलेंगे।



    Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा Ghulam Nabi Azad गुलाम नबी आजाद AICC general secretary KC Venugopal former deputy chief minister Tara Chand J&K Congress leaders AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता