JABALPUR:नामवापसी के आखिरी दिन 193 उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन, मैदान में 375 प्रत्याशी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:नामवापसी के आखिरी दिन 193 उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन, मैदान में 375 प्रत्याशी

Jabalpur. बुधवार को दोपहर 3 बजे के तयशुदा समय तक जबलपुर नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के तहत 193 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए। जिनमें 4 नामांकन महापौर पद के प्रत्याशियों के शामिल हैं वहीं 189 पार्षद उम्मीदवार मैदान से हट चुके हैं। नामांकन प्रक्रिया के तहत 16 मेयर उम्मीदवारों समेत कुल 580 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। 





कहीं नेताओं की कोशिश रंग लाई, कहीं नहीं माने बागी




नाम वापसी के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों खेमों से बागियों को मनाने के प्रयास जारी रहे। कहीं संगठन के अनुशासन की धौंस काम आई कहीं अगली बार मौका दिए जाने का आश्वासन। लेकिन कुछ बागी ऐसे भी सामने आए हैं जिनके आगे कोई मानमनौव्वल नहीं चली। गोकलपुर वार्ड में कांग्रेस के बागी पार्षद प्रत्याशी राजेश यादव हों, संजय गांधी वार्ड से राजू लइक पार्टी के वरिष्ठजनों की दुहाई इनके मामले में काम नहीं आई। 





बगावत करने वाले बिगाड़ेंगे खेल




वार्ड मेंबर के चुनाव में हार जीत का अंतर बेहद कम रहता है। पिछले नगरीय निकाय चुनावों में दो-तीन वोट से लेकर सौ मतों के अंतर से भी हार-जीत होते देखी जा चुकी है। ऐसे में दोनों तरफ के बागी चुनाव परिणामों में काफी असर डाल भी सकते हैं और नहीं भी।


CONGRESS Jabalpur News BJP Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ mayor Ward member Nomination बगावत Nomination wapsi