संसद से 2 फोटो: स्मृति ने मुलायम के पैर छुए, राहुल की तरफ देखकर बात भी नहीं की

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
संसद से 2 फोटो: स्मृति ने मुलायम के पैर छुए, राहुल की तरफ देखकर बात भी नहीं की

नई दिल्ली. आज यानी 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो गया। इस दौरान कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आईं। एक तस्वीर, जिसने सबका ध्यान खींचा, वो है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पैर छुए।



ये था वाकया: संसद के प्रवेश द्वार से बाहर निकलते समय स्मृति ईरानी और मुलायम सिंह यादव आगे-पीछे ही निकल रहे थे। इसी दौरान स्मृति की नजर मुलायम सिंह यादव पर पड़ी। मुलायम को देखते ही स्मृति ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया लेकिन उस समय मुलायम सिंह यादव को सीढ़ी पर उतरने में दिक्कत हो रही थी और यह देखते ही स्मृति ईरानी ने उन्हें सहारा देने की कोशिश की। हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए और मुलायम सिंह को पकड़ लिया। 




— ANI (@ANI) January 31, 2022



राहुल से नजरें मिलीं, पर चुप्पी: स्मृति ईरानी की एक और तस्वीर सामने आई। इसमें उन्होंने राहुल गांधी की तरफ एक बार देखा, लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। लोकसभा की सीढ़ियों पर दोनों नेता अलग-अलग छोर पर खड़े दिखे। एक तरफ राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के पास खड़े दिखते हैं, वहीं स्मृति केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ बात करती दिख रही हैं। 




— ANI (@ANI) January 31, 2022


BJP स्मृति ईरानी मुलायम सिंह यादव बीजेपी कांग्रेस Mulayam Singh Yadav parliament CONGRESS संसद बजट सत्र SP राहुल गांधी Smriti Irani सपा budget session Rahul Gandhi