JABALPUR:दोपहर 12 बजे तक जबलपुर में 40 प्रतिशत मतदान, गांव की सरकार के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:दोपहर 12 बजे तक जबलपुर में 40 प्रतिशत मतदान, गांव की सरकार के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह


Jabalpur. अपने गांव की ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच को चुनने जबलपुर जिले में भी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोग लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। जिले की 4 जनपद पंचायतों जबलपुर, कुण्डम, पनागर और सिहोरा जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा। 



जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी ने संपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाई रखी है। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने विशेष रूप से संवेदन और अतिसंवदेनशील मतदान केंद्रों को जायजा लिया और सुरक्षा में तैनात कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।


जबलपुर मतदान panagar Sihora Jabalpur पंचायत चुनाव PANCHAYAT ELECTION जबलपुर न्यूज़ ELECTION POLLING Jabalpur News KUNDAM