jabalpur: 7जनपद पंचायतों में 7 लाख 90 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
jabalpur: 7जनपद पंचायतों में 7 लाख 90 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जबलपुर। प्रदेश में पंचायत चुनावों का आगाज हो चुका है, ऐसे में जहां प्रशासन जनपद पंचायतवार मतदाताओं का लेखा-जोखा तैयार कर रहा है तो वहीं दावेदार भी अपने-अपने हिसाब से चुनावी गोटिंया जमाने में लग चुके हैं। बात यदि जबलपुर के जनपद पंचायतों के मतदाताओं की हो रही है। यहां की सात जनपद पंचायतों में 7लाख 90 हजार मतदाता हैं जो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सबसे खास बात यह है कि मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी जनपद पंचायत में महिला और पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ ट्रांसजेण्डर मतदाताओं की भी सबसे ज्यादा तादाद है। हम बात कर रहे हैं जबलपुर की शहपुरा जनपद पंचायत की जहां कुल 1 लाख 39 हजार 62 मतदाता हैं। जिनमें ट्रांसजेण्डर मतदाताओं का आंकड़ा भी जिले में सबसे ज्यादा है।  जिले की सबसे कम मतदाताओं वाली जनपद पंचायत पनागर है जिसमें 93990 मतदाता हैं। वहीं आदिवासी बहुल कुण्डम जनपद पंचायत में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। यहां के 95419 मतदाताओं में से 48166 महिला मतदाता हैं जबकि पुरुष मतदाताओं के संख्या 47251 बताई गई है। जो हर बार की तरह इस बात का इशारा कर रहा है कि आदिवासी समाज में महिला लिंगानुपात की 

दर काफी अच्छी है। 

11 नई पंचायतों का हुआ है गठन:-

इस बार के पंचायत चुनावों से पहले जिले में 11 नई पंचायतें भी बनी हैं और ये सारी नई पंचायतें पाटन विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। बहरहाल नई हो या पुरानी इन सभी पंचायतों को अपने नए सरपंच और जनपदों को अपने पंचायत प्रमुखों का इंतजार है जो आने वाले चुनावों में चुने जाएंगे।



इस तरह है मतदाताओं की संख्या 



जबलपुर - 128378

शहपुरा - 139062

पाटन  - 103764

कुण्डम - 95419

मझौली - 121226

सिहोरा - 109118

पनागर - 93990


PANCHAYAT ELECTION Panchayat chunav पंचायत चुनावों transgender voters ट्रांसजेण्डर ट्रांसजेण्डर वोटर्स आदिवासी समाज में महिला लिंगानुपात 11 नई पंचायतों का हुआ है गठन mahila matdata मतदाताओं की संख्या आदिवासी बहुल कुण्डम जनपद पंचायत पंचायत चुनावों का आगाज