/sootr/media/post_banners/553971fa5808befbabefff55b9eaee2265f1ca4d39708a434c53777734ff4325.jpeg)
Jabalpur. चुनाव के समय मतदाता भगवान बन जाता है। कुछ ऐसा ही जीवंत नजारा जबलपुर के खेरमाई वार्ड में देखने मिला। वहां से पार्षद का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के मित्र ने बुजुर्गों के चरण धोकर उस जल को हथेली में लेकर पहले खुद पीते थे फिर प्रत्याशी को पिलाते थे।
कांग्रेस से टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय लड़ रहे
जबलपुर के खेरमाई वार्ड से जयकुमार खटीक उर्फ जीत निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें और उनके मित्र महेश पटेल को कांग्रेस से टिकट नहीं मिली। जिससे वे निर्दलीय खड़े हो गए और उनका साथ उनके मित्र महेश पटेल ने दिया।
बुजुर्गों का आशीर्वाद
जय कुमार खटीक उर्फ जीत का कहना है कि बुजुर्गों के चरण धोकर पीने से उनका आशीर्वाद मिलता है।उनके चरणों का पानी पीना हमारे लिए अमृत समान है। कांग्रेस नेता महेश पटेल का कहना है कि माता पिता देवता तुल्य हैं।उनके उनके चरण धोकर पीने से अमृत मिलता है।इसलिए मैंने और मेरे मित्र ने चुनाव प्रचार के दौरान बुजुर्गों के चरण धोकर पानी को चरणामृत की तरह पीया।