छत्तीसगढ़: AAP पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा ये

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: AAP पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा ये

आम आदमी पार्टी (AAP) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने कॉल कर उन्हें गालियां दी और कहा कि तुझे ऐसे ही निपटा देंगे। इसके बाद से ही कोमल हुपेंडी खौफ में हैं। उन्होंने इस संबंध में कांकेर के भानुप्रतापपुर थाने में FIR दर्ज कराई है।



AAP प्रदेश अध्यक्ष को मर्डर की धमकी मिली: AAP प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक 8 जनवरी को उनके पास लगातार अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किए। कॉल करने वाले ने गालियां देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 'तेरी क्या औकात है, तू प्रदेश अध्यक्ष बन गया है। तुझे ऐसे ही निपटा दूंगा।' उनका कहना है कि इस तरह के फोन आने वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि आए दिन उन्हें कई जगह दौरे पर जाना होता है ऐसे में अनहोनी होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। 



पहले भी मिली चुकी धमकी: कोमल हुपेंडी ने यह भी बताया कि कुछ माह पहले भी उन्हें कॉल आया था। तब उसे इतना गंभीरता से नहीं लिया गया था। अब बार-बार कॉल आने से इसे लेकर चिंता होने लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  नंबर को जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है।


President कोमल हुपेंडी Neta Threats प्रदेश अध्यक्ष आप Komal Hupendi आप पार्टी धमकी Kanker Chhattisgarh