New Update
/sootr/media/post_banners/5f71d9f81dd3d321a780e8a1c47846e578bfd5ab71d154b3c6efcbb918767466.jpg)
2018 के चुनाव में हार जीत ने पहलू क्या बदला, उसकी वजह से 2023 का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. हर चुनाव की तरह ये दो दलों के बीच का टकराव है. दो चेहरों के बीच की जंग है. पर, जो खास बात है वो ये कि ये दो दिग्गज नेताओं के ईगो की भी लड़ाई है. जिनके लिए पार्टी गौण हो चुकी है. उन्हें फिलहाल खुद को जीता हुआ साबित करना है. हालांकि अपना ईगो शांत करने के लिए दोनों नेता जो भी कर रहे हैं, उनकी हार जीत का असर पार्टी पर ही पड़ेगा. निजी स्वार्थ को छुपाने के लिए लोक लुभावना घोषणा की जा रही है. इसकी भी रेस जारी है. जिसकी घोषणा सबसे बड़ी और भारी होगी, मंजिल के सबसे नजदीक भी वही पहुंचेगा