New Update
/sootr/media/post_banners/c7e8927999a2a9af392ddc4f9ee4147b7453487127f41eb4867c402e1c9fa4d3.jpg)
BHOPAL। 2018 में बीजेपी ने तीन प्रदेशों में जो हार देखी उसकी सबसे बड़ी वजह आदिवासी वोटर्स ही रहे। कम से कम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीटों पर बीजेपी को भारी नुकसान हुआ। आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस और अब तेंदुपत्ता संग्राहकों को रिझा कर बीजेपी उन वोटों का खामियाजा पूरा करना चाहती है। वैसे बीजेपी और उसके नेता रूठे वोटर्स को मनाने में अच्छी खासी स्किल डेवलेप कर ही चुके हैं। अब ये जानना होगा कि मध्यप्रदेश में भव्य कार्यक्रम करके बीजेपी छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के कैसे वापस अपना बना सकेगी?