मुलायम की छोटी बहू: 8 साल चला अपर्णा-प्रतीक का प्यार, फॉरेन से स्टडी, सब जानें

author-image
एडिट
New Update
मुलायम की छोटी बहू: 8 साल चला अपर्णा-प्रतीक का प्यार, फॉरेन से स्टडी, सब जानें

यूपी के जिस दिग्गज नेता ने समाजवादी पार्टी की बुनियाद रखी, उसी की बहू ने भगवा दल का दामन थाम लिया है। वैसे तो सियासत में सेंधमारी पहले भी होती रही है लेकिन यूपी चुनाव से ठीक पहले इस तरह के घटनाक्रम जनता को संदेश देने के लिहाज से महत्वपूर्ण हो जाते हैं। मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव आज समाजवादी कुनबा छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं। आइए जानते हैं अपर्णा यादव के निजी जीवन, राजनीतिक जीवन और लवस्टोरी के बारे में....



राजनीति में ली है मास्टर डिग्री: अपर्णा यादव का जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था। उनके पिता का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है, जो पत्रकार रहे हैं। अपर्णा ने राजनीति को विषय के तौर पर भी गहनता से पढ़ा है।उन्होंने ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। अपर्णा यादव परिवार की 22वीं सदस्य हैं जिसने राजनीति में प्रवेश किया है। वह महिलाओं मुद्दों से जुड़ा एक संगठन चलाती है और लखनऊ में गायों के लिए एक शेल्टर भी संचालित करती हैं।



स्कूल के दिनों से है अपर्णा और प्रतीक का प्यार: अपर्णा अपने पति प्रतीक यादव को स्कूल के दिनों से ही जानती थीं। अपर्णा यादव की स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेट से हुई है। अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई और दोनों का विवाह दिसंबर 2011 में हुआ। एक इंटरव्यू में अपर्णा ने बताया था कि 'हम 8 साल से दोस्त हैं। इसलिए आप हमें हाईस्कूल स्वीटहर्ट्स कह सकते हैं।' प्रतीक और अपर्णा यादव की एक बेटी है जिसका नाम प्रथमा है। जानकारों की मानें तो प्रतीक खुद राजनीति में नहीं आना चाहते वो अपनी पत्नी अपर्णा यादव को राजनीति में देखना चाहते हैं। 




मुलायम परिवार की बहू अपर्णा प्रतीक यादव और डिंपल अखिलेश यादव।

मुलायम परिवार की बहू अपर्णा प्रतीक यादव और डिंपल अखिलेश यादव।




पार्टी से अलग थी अपर्णा की सोच: अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के स्‍टैंड से अलग हटकर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन बिल (एनआरसी) और जम्‍मू कश्‍मीर से धारा-370 हटाए जाने का समर्थन किया था। इन दोनों मुद्दों के अलावा समय-समय पर वह अलग-अलग विषयों पर खुलकर अपने विचार व्‍यक्‍त करती रही हैं। उनकी राय कई सपा और अखिलेश यादव परिवार से अलग रही है। 



राजनीति के साथ संगीत में भी है रुचि: अपर्णा यादव की रुचि राजनीति और सामाजिक कार्यों के साथ संगीत में भी रही है। बताया जाता है कि उन्‍होंने कई वर्षों तक शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ली है। अपर्णा अपना एक संगठन चलाती हैं जो महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए काम करता है। 



योगी आदित्यनाथ को मानतीं हैं भाई: अपर्णा यादव यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना बड़ा भाई मानती हैं। दरअसल दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। यूपी के मुख्यमंत्री बनने से पहले भी अपर्णा योगी की तारीफ करती रहीं हैं। 2017 से पहले वह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भी आई थीं। सीएम बनने के कुछ समय बाद ही योगी आदित्यनाथ अपर्णा और प्रतीक यादव के साथ लखनऊ के कान्हा उपवन देखने गए थे, यहां उन्होंने गो-सेवा पर बातचीत की थी।


love story daughter-in-law Aparna Yadav join bjp mulayam yadav aparna education aparna pratk yadav political career अपर्णा-प्रतीक का प्यार फॉरेन से स्टडी अपर्णा