आर्यन के बचाव में केंद्रीय मंत्री: ड्रग्स लेने वालों को जेल नहीं, सुधार गृह भेजें- अठावले

author-image
एडिट
New Update
आर्यन के बचाव में केंद्रीय मंत्री: ड्रग्स लेने वालों को जेल नहीं, सुधार गृह भेजें- अठावले

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) का बचाव किया है। 27 अक्टूबर को उन्होंने लखनऊ में कहा कि हमारे देश में शराब पीने वालों (Liquor Consume) को जेल नहीं भेजा जाता, लेकिन ड्रग्स (Drugs) लेने वालों को कानून के तहत जेल भेज सकते हैं। इसे बदलने की जरूरत है। हमारे मंत्रालय को लगता है कि नशीली दवाओं के सेवन के आरोपी को जेल भेजने की जगह सुधार गृह भेजा जाना चाहिए।

राहुल गांधी दलित लड़की से शादी कर लें

इससे पहले अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सेक्युलर (Secular) पार्टी है और जाति व्यवस्था (Caste System) खत्म करना चाहती है तो राहुल को शादी कर लें। शादी भी दलित लड़की से करनी चाहिए। इससे उनका दिमाग स्थिर होगा। इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेंगे।

कृषि कानून किसानों के हित में

अठावले ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने जो तीन कृषि कानून (Agriculture Law) बनाए हैं, वे किसानों के फायदे के लिए हैं। किसानों ने ही मोदी को प्रधानमंत्री (PM) बनाया, इसलिए वे (मोदी) किसानों के विरोध में कानून नहीं बनाएंगे। कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन सरकार सुधार के लिए तैयार है।

उन्होंने यह भी कहा कि 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन मिला। UP में 2016 से 2020 तक एक करोड़ 47 लाख से ज्यादा लोगों को उज्ज्वला योजना का फायदा मिला। पिछले चुनाव में भाजपा को 312 सीटें मिली थीं। इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।  

drugs case अठावले ने किया आर्यन का बचाव केंद्रीय मंत्री ने किया शाहरुख के बेटे का बचाव Shahrukh Khan son defends Union Minister Ramdas Athawale aryan khan ड्रग्स केस The Sootr