Jabalpur : जिस BJP वर्कर के घर पहुंचे थे नड्डा, वो अब भी सपने में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur : जिस BJP वर्कर के घर पहुंचे थे नड्डा, वो अब भी सपने में

Jabalpur. मुझे खुशी मिली ऐसी कि मन में न समाए, पलक बंद कर लूं कि छलक ही न जाए। कुछ ऐसा ही हाल भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के संभागीय मीडिया प्रभारी आशीष अहिरवार का है। आशीष के घर 2 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह आए थे। उनके आने के पांच दिन पहले से तैयारियों के तनाव में उसकी नींद गायब थी। उनके जाने के पांच दिन बाद उस मंजर के अहसास में नींद गायब है।



किचिन में पहुंचे सिंधिया



आशीष की मां भी उन यादों से बाहर नहीं निकली।वे कहती हैं कि मैं बरे बना रही थी सिंधिया जी किचिन में आ गए और मेरा हाथ पकड़कर बाहर ले आए उन्होंने कहा कि माताजी हम सबके साथ बैठो।आशीष के बच्चे को गोद में उठाकर प्यार किया। आशीष ने मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी। नए पर्दे, नया सोफा कवर, नई क्राकरी खरीदी। शुगर फ्री बिस्किट, ड्राय फ्रूट से लेकर हर इंतजाम पर खुद आशीष ने बारीक नजर रखी।



बना दिया था पारिवारिक माहौल



आशीष का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घर में पारिवारिक माहौल बना दिया उन्होंने खुद ही बिस्किट की प्लेट उठाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुझे बिस्किट दिया। आशीष का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी जो आदेश करेगी उसका पालन करूंगा।



बदल गई जिंदगी



आशीष की जिंदगी 2 जून से बदल गई। वैसे तो उसकी खुद की कम्प्यूटर केबल की फैक्ट्री है। स्टाफ भी है। अभी भले ही वह एक छोटे से मकान में तीसरी मंजिल पर रहता है लेकिन ग्रीन सिटी में उसका एक मकान है।इसके बाद भी 2 जून के बाद मोबाइल पर आने वाले कॉल थम नहीं रहे। देशभर से उसे कॉल आ रहे हैं।



VIDEO - OP Nema


जबलपुर बीजेपी अजा मोर्चा आशीष अहिरवार Shivraj Singh Chauhan dalit karykarta VD Sharma bjp sc morcha Jabalpur j p nadda Ashish Ahirwar ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia जेपी नड्डा Jabalpur News शिवराज सिंह चौहान