New Update
/sootr/media/post_banners/0c7e92c7f495c3e6b2282a32c0e10ac6d6e9376c3b7283138461de18e55ec61c.jpg)
चुनाव से पहले बीजेपी में बहुत तेजी से नए बदलाव नजर आ रहे हैं. कुछ फैसले प्रत्याशित हैं और कुछ अप्रत्याशित से नजर आते हैं. अब तक लग रहा था कि इस बार चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. 2018 में वो कांग्रेस के चुनावी पोस्टर बॉय रहे हैं. जिनके चेहरे पर ही कांग्रेस को जीत मिलने का दावा भी होता रहा है. लेकिन अब बीजेपी में ये चेहरा फिलहाल पहले तीन नंबर पर भी नजर नहीं आ रहा है. इससे उल्ट चुनावी मैदान में कभी उनके विरोधी रहे नेता ज्यादा बड़े कद के साथ वापसी करते नजर आ रहे हैं. पहले नरेंद्र सिंह तोमर और अब कैलाश विजयवर्गीय बड़ी भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. सियासी मैदान में दोनों ही कभी सिंधिया के विरोधी रहे हैं. चुनाव से पहले कैलाश विजयवर्गीय की यूं वापसी आलाकमान के इरादों की तरफ काफी कुछ इशारा करती है.