New Update
/sootr/media/post_banners/68447db2a184b93bd40185081a3c32105bf509e9c4158ede93bb22a02c9ea079.jpg)
मध्यप्रदेश में आदिवासियों के बाद अब दलितों का नंबर है. आदिवासियों के लिए सरकार बिरसा मुंडा जयंती को आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के नाम से मनाने का ऐलान कर चुकी है. ये मानकर कि अब आदिवासी समुदाय खुश है. अब नजर दलितों पर जा टिकी है. उनके वोट्स हासिल करने के लिए अब प्रदेशभर में खास यात्रा हो रही है. यात्रा के समापन पर खुद पीएम मोदी मध्यप्रदेश में होंगे. कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है. देखा जाए तो जिन वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी ने भव्य पैमाने पर काम शुरु किया है कांग्रेस पहले ही वो काम शुरु कर चुकी है. कांग्रेस के पास सौगातों की झड़ी भले ही न हो लेकिन दलितों के साथ जुड़ी घटनाओं का पुलिंदा जरूर है. चुनावी साल में दोनों दलों को दलितों की याद आई है. अब सवाल ये है कि ये तबका किसका साथ देगा.