New Update
/sootr/media/post_banners/dd24f7731688705ef0b29cdf1a9582116342f785065c66d49f9a14e5a1f21847.jpg)
भोपाल। बड़ी जीत के लिए बड़े फैसले लेने पड़ते हैं। सख्ती दिखानी पड़ती है। और, कुछ दिल तोड़ने भी पड़ते हैं। अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने भी कुछ ऐसे ही बड़े फैसले लेने का फैसला कर लिया है। इन पांच राज्यों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। इन तीनों राज्यों में बीजेपी के सामने चेहरे का बड़ा संकट है। एमपी में शिवराज, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और राजस्थान में वसुंधरा का नाम छोड़ दें तो और कोई नेता लीडर बनने लायक नहीं दिखाई देता। लेकिन बीजेपी फिलहाल नए चेहरे की खोज में उलझने वाली नहीं है. इस कमी से निपटने के लिए बीजेपे के थिंकटैंक्स ने नई रणनीति तैयार की है ।