RATLAM : सीएम के लौटते ही बीजेपी प्रत्याशी हुए दबंग, कांग्रेस के झंडे लगाने वालों की सारी सुविधाएं बंद कराने की दी धमकी 

author-image
Praveen Sharma
एडिट
New Update
RATLAM : सीएम के लौटते ही बीजेपी प्रत्याशी हुए दबंग, कांग्रेस के झंडे लगाने वालों की सारी सुविधाएं बंद कराने की दी धमकी 

आमीन हुसैन, Ratlam. जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख करीब आ रही है, बस्तियों का नजारा देख बीजेपी के प्रत्याशी (BJP Candidate) मतदाताओं को खुले आम धमकाने में जुट गए हैं। खुलेआम दबंगई दिखाने लगे हैं। खासकर वे मतदाता (voters)उनके निशाने पर आ गए हैं, जिनके घरों पर कांग्रेस के झंडे (Flag of congress) लगे हैं। बीजेपी कैंडिडेट ने ऐसे वोटर्स को सारी सरकारी सुविधाएं बंद कराने की चेतावनी तक दे डाली है।




— TheSootr (@TheSootr) July 10, 2022



रतलाम से बीजेपी की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी (BJP Mayor Candidate) प्रहलाद पटेल की दबंगाई का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कल रात का बताया जा रहा है जब पटेल जनसंपर्क (Campaign) करने वार्ड एक (ward no.1) की शिवनगर बस्ती में पहुंचे थे। बस्ती में कुछ घरों पर कांग्रेस का झंडा देखते ही पटेल का पारा चढ़ गया। साथ ही उन्होंने मतदाताओं को धमकाने (threatened) के अंदाज में दबंगई दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने जनसंपर्क में साथ चल रहीं पार्षद पद की प्रत्याशी तुलसी दीक्षित को खुलेआम निर्देश दे डाला कि जितने भी घरों में कांग्रेस के झंडे लगे हैं सब की फोटो खींचो और उतारो। पार्षद जी आप को कह रहा हूँ। 5-10 घर वाले वोट नहीं देंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इन्हें सबक सिखाओ। सारी सुविधाएं बन्द करो। मालूम करो क्या-क्या सुविधाएं( facilities) ले रहे हैं ये लोग। लोगों को धमकाने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जयकारे लगाना शुरू कर दिए और लोगों की एक न सुनी। सुबह से ही यह वीडियो शहर में चर्चा का कारण बना हुआ है। 

कल ही पहुंचे थे सीएम 

रतलाम में पार्टी की हालत तंग होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान कल ही रतलाम पहुंचे थे। पाटी्र प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए सीएम ने मंच से ही प्रहलाद को जिताने की अपील की थी। साथ ही सड़कों पर छोटे- छोटे कारोबार करने वालों को सुविधा देने की घोषणा की थी कि अब सड़क किनारे कारोबार करने वालों से नहीं ली जाएगी तह बाजारी। यह वसूली नगर निगम द्वारा की जाती है। मगर सीएम के जाते ही बीजेपी प्रत्याशी का यह रूप सामने आने पर सभी आश्चर्य जता रहे हैं। 



पटेल वीडियो को बताने लगे एडिटेड



बीजेपी प्रत्याशी अब इसे एडिटेड वीडियो बता रहे हैं। बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का कहना है कि शुरू की आवाज मेरी ही है, लेकिन बाद में आवाज मेरी नहीं है, किसी और की आवाज है। हम इसकी पुलिस और राज्य निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत करेंगे। जबकि कांग्रेस भी इस वीडियो को आधार बनाकर मतदाताओं को धमकाने के मामले में बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत करने का मन बना रही है। 


Ratlam News रतलाम न्यूज प्रहलाद पटेल Prahlad Patel BJP Mayor Candidate Dabang BJP Shut down facilities Congress flags threatened बीजेपी मेयर प्रत्याशी दबंग बीजेपी सुविधाएं बंद कर दो कांग्रेस झंडे