विवादित बयान देने के मामले में बीजेपी प्रत्याशी को मिला नोटिस

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
विवादित बयान देने के मामले में बीजेपी प्रत्याशी को मिला नोटिस

JAIPUR. एक विवादित बयान देने के मामले में भरतपुर जिले की कम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस दिया है और तीन दिन में जवाब मांगा है। दरअसल नौक्षम ने कामां के विमलकुंड स्थित गुर्जर धर्मशाला में विवादित बयान देते हुए कहा था उन्हें 'जूते से चुनाव लड़ना आता है। ईंट फेंकेंगे तो पत्थर चलाना आता है, हमें गोली भी चलाना आता है। इस बयान का वीडियो वायरल हो गया था।

नौक्षम का बयान

वायरल वीडियो को लेकर बीते दिनों भरतपुर में प्रेस वार्ता के दौरान नौक्षम ने कहा कि उन्होंने ये बयान गरीब और सताए हुए लोगों के समर्थन में दिया था कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। हम उनके साथ खड़े हैं। नौक्षम ने कहा था कि कामां में खनन माफिया सक्रिय हैं। गरीब और मजलूमों के साथ अत्याचार होता है। मेरा बयान उसी संबंध में था कि हम गरीब लोगों के साथ गलत नहीं होने देंगे।

कौन हैं नौक्षम?

नौक्षम चौधरी हरियाणा के नूंह की रहने वाली हैं। वे 2019 में हरियाणा की पुन्हाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, वो चुनाव हार गईं। अब बीजेपी से कामां सीट पर मैदान में हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव Candidate Nauksham Choudhary BJP candidate received notice Candidate received notice on controversial statement Rajasthan Assembly Elections प्रत्याशी नौक्षम चौधरी बीजेपी प्रत्याशी को मिला नोटिस विवादित बयान पर प्रत्याशी को मिला नोटिस