BJP संगठन में बड़ा बदलाव, लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार, MP समेत 15 राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BJP  संगठन में बड़ा बदलाव, लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार, MP समेत 15 राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान

BHOPAL. जेपी नड्‌डा ने 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी चुनावी मोड में है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने राज्यों के प्रभारी की नई लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक पी मुरलीधर राव, पंकजा मुंडे और राम शंकर कठेरिया को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि नितिन नबीन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।



बीजेपी का लिस्ट



इन्हें मिली नई जिम्मेदारी



गौरतलब है कि नड्डा के रायपुर के दौरे के बीच ही डी. पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ प्रभारी पद से हटा दिया गया है। हालांकि वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। नई लिस्ट के मुताबिक़जारी सूची के अनुसार विनोद तावड़े को बिहार, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावडेकर को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, विजय रूपाणी को पंजाब और चंडीगढ़, तरुण चुघ को तेलंगाना, अरुण सिंह को राजस्थान, महेश शर्मा को त्रिपुरा, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया।



बीजेपी की लिस्ट



144 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति 



बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने 6 सितंबर को 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी को और मजबूत करने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान इन सीटों को जीतने की रणनीति तैयार की गई। ये वे सीटें हैं जिनपर बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे या तीसरे स्थान पर रह गई थी या जिन पर वह कभी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी।


विजय रूपाणी होंगे पंजाब बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर होंगे छत्तीसगढ़ के प्रभारी बिप्लब कुमार देब को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया बीजेपी ने कई राज्यों के प्रभारी बदले Vijay Rupani will be in-charge of Punjab BJP Om Mathur will be in-charge of Chhattisgarh Biplab Kumar Deb was made in-charge of Haryana BJP changed the in-charge of many states