New Update
/sootr/media/post_banners/6c256b529e58024e15553fc5ac59562b976f2fdcf86266a969b7e65b1538f478.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए आखिरकार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार चुन लिया। डॉ. जितेंद्र जामदार महापौर प्रत्याशी हैं। डॉ जामदार ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि बीजेपी में व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ता बल्कि पार्टी चुनाव लड़ती है। जो हमारे प्लस प्वाइंट हैं वही कांग्रेस की कमजोरी हैं। उन्होंने 15 वर्षों से चल रहे विकास कार्यों का बखान करते हुए कलेक्टिव विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है सबको आगे बढ़ने का मौका देती हैं।
Advertisment
आम आदमी पार्टी को बताया एनार्किस्ट
प्रदेश में आम आदमी पार्टी से मिल रही चुनौती पर जामदार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। वे केवल सत्ता पर कब्जा जमाना चाहते हैं। उन्होंने आप को एनार्किस्ट करार देते हुए कहा कि जनता आम आदमी पार्टी को अच्छी तरह पहचान गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us