Jabalpur: BJPसबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है -जामदार, 'आप' को बताया एनार्किस्ट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: BJPसबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है -जामदार, 'आप' को बताया एनार्किस्ट

Jabalpur. जबलपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए आखिरकार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार चुन लिया।  डॉ. जितेंद्र जामदार महापौर प्रत्याशी हैं। डॉ जामदार ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि बीजेपी में व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ता बल्कि पार्टी चुनाव लड़ती है। जो हमारे प्लस प्वाइंट हैं वही कांग्रेस की कमजोरी हैं। उन्होंने 15 वर्षों से चल रहे विकास कार्यों का बखान करते हुए कलेक्टिव विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है सबको आगे बढ़ने का मौका देती हैं। 



आम आदमी पार्टी को बताया एनार्किस्ट




प्रदेश में आम आदमी पार्टी से मिल रही चुनौती पर जामदार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। वे केवल सत्ता पर कब्जा जमाना चाहते हैं। उन्होंने आप को एनार्किस्ट करार देते हुए कहा कि जनता आम आदमी पार्टी को अच्छी तरह पहचान गई है।


जबलपुर BJP डॉ जितेंद्र जामदार Jitendra jamdar Jabalpur जबलपुर नगर निगम NAGAR NIGAM JABALPUR Jabalpur News bjp pratyashi bjp candidet महापौर प्रत्याशी