नई दिल्ली. 7 नवंबर को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meet) की बैठक हुई। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पांच राज्यों में आगामी चुनाव (election) को लेकर मंत्र दिए। पीएम ने कहा कि पार्टी को सामान्य आदमी के विश्वास का सेतु बनना चाहिए। ज्ञान सिर्फ किताबों से नहीं मिलता, लोगों के बीच काम करने से तर्जुबा आता है। कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी परिवार पर केंद्रित पार्टी नहीं है। सेवा, संकल्प व समर्पण इसके मूल्य हैं।
124 सदस्य मीटिंग में शामिल
इस बैठक में हिस्सा लेने वाले 124 सदस्यों में पीएम मोदी, राष्ट्रपति जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और पिछले महीने की शुरुआत में नड्डा द्वारा घोषित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल थे। जबकि राज्य के मुख्यमंत्रियों, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख सहित अन्य नेता डिजिटल तौर पर जुड़े।
Press conference by Shri @byadavbjp at NDMC Convention Center in New Delhi. #BJPNEC2021 https://t.co/FQLzJ24Qux
— BJP (@BJP4India) November 7, 2021
शिवराज ने मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की
इस बैठक में मध्य प्रदेश के 21 पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें 11 पदाधिकारी दिल्ली में उपस्थित रहे जबकि 10 प्रदेश कार्यालय से वर्चुअली शामिल हुए। बैठक के बाद बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कि सारे विषयों पर हुई है चर्चा। नड्डाजी और मोदीजी का मार्गदर्शन मिला है।
वहीं, सीएम शिवराज बोले कि आज सारा विश्व झूम रहा है। स्वामी विवेकानंद स्वयं नरेंद्र थे। उन्होंने कहा था भारत माता फिर जाग रही है। एक नरेंद्र ने कहा था दूसरे ने करके दिखा दिया। भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
.@BJP4India की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी का सारगर्भित उद्बोधन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लगन और सहयोग से कार्य करने के लिए अमृत समान है। pic.twitter.com/eIIeq3zHCj
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 7, 2021
महंगाई व तेल के मुद्दे पर भी चर्चा हुई
केंद्रीय मंत्री यादव ने बताया कि पीएम ने कहा कि ज्ञान सिर्फ किताबों से नहीं मिलता। आप को लोगों से मिलना होगा, उनके अनुभव को लेना होगा। आपको आम लोगों से जुड़ना होगा, तब आपको अनुभव व तजुर्बे होंगे। पीएम ने अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि यह पटरी पर आ रही है। यादव ने बताया कि बैठक में महंगाई व तेल के दामों पर भी चर्चा हुई। एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि केंद्र ने कीमतें कम कर दी हैं, भाजपा शासित राज्यों में भी वैट कम किया गया है।