पंजाब विधानसभा चुनाव: BJP सभी 117 सीट पर लड़ेगी, नारा- नवां पंजाब, भाजपा दे नाल

author-image
एडिट
New Update
पंजाब विधानसभा चुनाव: BJP सभी 117 सीट पर लड़ेगी, नारा- नवां पंजाब, भाजपा दे नाल

अमृतसर. पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए बीजेपी इलेक्शन मोड में आ गई है। बीजेपी पंजाब की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसका ऐलान 28 अक्टूबर के बीजेपी के पंजाब प्रभारी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Sekhwat) ने किया है। उन्होंने कहा कि BJP पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव के लिए तैयार है। पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रमुख नेताओं को इंचार्ज लगाया है। पिछले 6 महीनों में 5 हजार से ज्यादा सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं, जो दर्शाता है की पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

कैप्टन का बांहे खोलकर स्वागत-शेखावत

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) से समझौते पर शेखावत ने कहा कि जो भी उनकी विचारधारा के साथ है और उनके लक्ष्य की पूर्ति में साथ है, वो बांहे फैलाकर उनका स्वागत करेंगे लेकिन बीजेपी गठबंधन के बारे में वह ही कुछ बता सकते हैं। साथ ही कहा कि कृषि सैक्टर में पीएम मोदी ने कई बदलाव किए हैं। कुछ लोग तो किसानों के कंधे पर रख कर बंदूक चला रहे हैं, सरकार लगातार लोगों के साथ बातचीत कर रही है।

नवा पंजाब- भाजपा दे नाल

शेखावत ने बताया कि नवा पंजाब- भाजपा दे नाल के नारे के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जनता तक पहुंचेंगे। भाजपा नशा, माफिया और भ्रष्टाचार से मुक्त खुशहाल पंजाब बनाने के संकल्प के साथ चुनाव में उतरेगी। किसानों के मुद्दे पर शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी कृषि कानूनों (Farm Lawas) के मुद्दे के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील हैं। गंभीरता से इस मुद्दे के हल के लिए प्रयास कर रही है। किसान संगठनों द्वारा उठाए गए मुद्दों के आधार पर सरकार कानूनों में संशोधन करने के लिए भी तैयार है। 

BJP BJP candidates election The Sootr Punjab Assembly Election Punjab Election पंजाब चुनाव Gajendra Singh Sekhwat पंजाब में बीजेपी प्रत्याशी