Damoh:BJP में नहीं जा रही BSP विधायक रामबाई, जेल में बंद पति का मनाया बर्थडे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Damoh:BJP में नहीं जा रही BSP विधायक रामबाई, जेल में बंद पति का मनाया बर्थडे

Damoh. राष्ट्रपति चुनाव के पहले विधायकों में चल रही दलबदल की उहापोह के बीच मध्यप्रदेश के पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई ने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी में नहीं जा रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि जिन्हें जहां जाना है वहां आएं या जाएं। वे जहां हैं वहीं ठीक हैं। दरअसल दमोह में हाल ही में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने बीजेपी छोड़ दी है। वहीं सपा, बसपा और एक निर्दलीय विधायक समेत 3 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ऐसे में रामबाई के भी बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे थे। 



समर्थकों के साथ केक काटकर मनाया पति का जन्मदिन




अपने पति गोविंद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर विधायक रामबाई पथरिया पहुंचीं और समर्थकों के साथ चौराहे पर केक काटकर विधायक ने खुशियां बांटी। इस दौरान उन्होंने समर्थकों को केक भी खिलाया और खाया। विधायक रामबाई ने खुशी के इस मौके पर अपने पति को भी याद किया। 


बीएसपी विधायक RAMBAI BSP MLA DAL BADAL पथरिया MLA PATHARIYA damoh Damoh News दमोह रामबाई