Damoh:भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल, भीम आर्मी को जमकर कोसा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Damoh:भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल, भीम आर्मी को जमकर कोसा

Damoh. नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं। इस बीच दलबदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। शनिवार को पूर्व बसपा नेता और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल अहिरवार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। भीम आर्मी के परित्याग और कांग्रेस की ज्वाइनिंग के पीछे दमोह विधायक अजय टंडन सूत्रधार बताए जा रहे हैं। अहिरवार ने टण्डन और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 





भीम आर्मी में केवल मौकापरस्ती की राजनीति - अहिरवार




भीम आर्मी छोड़कर कांग्रेस पर मोहित हुए अहिरवार का कहना था कि बहुजन समाज की आवाज उठाने की आड़ में भीम आर्मी में केवल मौकापरस्ती की राजनीति हो रही है। एक वाकए के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बीते माह सागर में संगठन का एक युवा सदस्य हादसे का शिकार हो गया था, जिसकी मदद के लिए काफी प्रयास किए लेकिन संगठन ने उनकी कोई मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने किसी और ठौर की तलाश शुरू कर दी थी जो तलाश कांग्रेस में आकर खत्म हो गई। उन्होंने मध्यप्रदेश में भीम आर्मी को घुसने तक नहीं देने का ऐलान भी किया है।


damoh दलबदल भीम आर्मी CONGRESS प्रदेश अध्यक्ष दमोह न्यूज़ Damoh News defection komal ahirwar दमोह Bhim Army