Bhopal. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भोपाल में कहा है कि आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को आर्थिक दृष्टि से उन्नत प्रदेश के रूप में जाना जाता है। लेकिन कांग्रेस (Congress) के शासन में मध्य प्रदेश बीमारू प्रदेश के रूप में जाना जाता था। उन्होंने कहा कि हमारा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) लगातार बढ़ता जा रहा है। आज मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1.24 लाख रुपए प्रति वर्ष तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार, कांग्रेस और कमीशन एक साथ चला, लेकिन बीजेपी ने सरकार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के साधारण आदमी की तकलीफ को समझने और उसको राहत देने का काम किया है। नड्डा ने सोनिया-राहुल को ED के नोटिस पर कहा- चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं।
नेता पुत्रों को टिकट नहीं देगी बीजेपी
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपचुनाव का उदाहरण देते हुए बताया कि उपचुनाव के समय कई मध्यप्रदेश के नेताओं ने कहा था कि नेताओं के बेटे को टिकट न देने से दिक्कत होगी। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नेता पुत्र को टिकट नहीं मिला, तो परेशानी हो सकती है। इस पर मैंने कह दिया कि दिक्कत होती है तो होने दो, हार जाएंगे। अगर नेताओं के बेटे को टिकट दे देंगे तो कार्यकर्ता कहां जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी के कई नेताओं ने अपने बेटों के लिए टिकट की दावेदारी जताई थी, लेकिन ज्यादातर को निराश होना पड़ा था। अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से ठीक पहले एक बार फिर से नेता पुत्रों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
राहुल गांधी भारत की धरती पर नहीं बोलते
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब न राष्ट्रीय और न क्षेत्रीय पार्टी रही है। वह भारती की धरती पर बोलते नहीं, लंदन जाकर बोलते हैं। कांग्रेस अब भाई-बहन की पार्टी बन गई। उन्हें जहां मन करे, वहां जाकर बोले। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 287 सीटों पर जमानत जब्त हो गई है। वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि जिन नेताओं के बेटे पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, वह संगठन को मजबूत करने में लगे रहें। हम कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाएंगे। ज्ञानवापी पर जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी भारत की संविधान और कोर्ट पर विश्वास करती है।
कांग्रेस पर तंज किया
इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता की नहीं, सिर्फ नेताओं की भरमार है। हमारा मुकाबला करने के लिए चार-चार पीढ़ियां खपानी पड़ेगी। नड्डा बोले मुझे एक कांग्रेसी नेता मिले, मैंने उनसे कहा कि हाल बहुत खराब है। वो बोले होगा क्यों नहीं। हमारी कांग्रेस पार्टी में 40 महामंत्री हैं, 146 मंत्री हैं लेकिन कार्यकर्ता कोई नहीं है। जबकि बीजेपी में ऊपर से लेकर नीचे तक सब कार्यकर्ता हैं।
गृह मंत्री की कुर्सी नहीं थी मंच पर, नाराज हुए
मंच पर कई नेताओं के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं। लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कुर्सी नहीं थी। वह मंच पर एक बार आए फिर नीचे उतर गए। बाद में जब जेपी नड्डा पहुंचे तो वह भी मंच पर पहुंचे। यहां मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठने का आग्रह किया। मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।