नीतीश के MLA का विवादित बयान,कहा-अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे,जनसंख्या कम होगी

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
नीतीश के MLA का विवादित बयान,कहा-अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे,जनसंख्या कम होगी

जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल अक्‍सर चर्चा में रहते हैं। कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमने के चलते तो कभी अपने बड़बोलपन की वजह से। MLA  ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है।नकली शराब को लेकर दिया गया बयान चर्चा में है। 





जहरीली शराब पर जहरीले बोल: गोपाल मंडल ने कहा बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है। खेत के रास्ते शराब लाई जाती है। ऐसे में खेत में बनाई हुई नकली शराब कोई पीएगा तो मरेगा ही। लोग मर रहे हैं तो जगह भी तो खाली होनी चाहिए। अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या भी घटेगी। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी।





सीएम के गृह जिले में जहरीली शराब से मौतें: हाल में सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। करीब दो महीने पहले समस्‍तीपुर, बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब से करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने विशेष बैठक बुलाई थी। तब अचानक से पुलिस की सख्‍ती दिखने लगी थी। कई लोगों की गिरफ्तारियां हुईं थीं।





तेजस ट्रेन में अंडरवियर में घूमते मिले थे: विधायक गोपाल मंडल की सितंबर, 2021 में तस्वीरें सामने आईं थीं। इसमें वह ट्रेन के कोच ए-1 में सफर कर रहे थे। ट्रेन जब पटना से चली तब तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही ट्रेन ने कोईलवर पार किया विधायक अंडरवियर और बनियान में आ गए और इधर-उधर घूमने लगे। इस दौरान उन पर यात्रियों से बदसलूकी का भी आरोप लगा था। जब जदयू विधायक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा पेट खराब था। 





publive-image



Nitish Kumar नीतीश कुमार JDU जेडीयू Bihar controversial statement विवादित बयान MLA Gopal Mandal liquor statement गोपाल मंडल नकली शराब