CG की कांग्रेस MLA 150 किमी. स्कूटी चलाकर रायपुर पहुंचीं, सरकार से हैं नाराज

author-image
एडिट
New Update
CG की कांग्रेस MLA 150 किमी. स्कूटी चलाकर रायपुर पहुंचीं, सरकार से हैं नाराज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के खुज्जी से विधायक छन्नी साहू 6 मार्च को विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए राजधानी रायपुर रवाना हुईं। खास बात यह रही कि महिला विधायक स्कूटी पर सवार होकर निकलीं। इस दौरान उनके साथ कुछ समर्थक भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि फरवरी में एट्रोसिटी एक्ट में पति की गिरफ्तारी के बाद महिला विधायक ने अपनी सुरक्षा और सरकारी वाहन दोनों छोड़ दिए थे।



विधायक ने मीडिया से ये कहा: इस दौरान विधायक छन्नी साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह 7 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने राजधानी जा रही हैं। विधायक ने कहा कि सत्र के दौरान वह विधानसभा क्षेत्र में विकास की मांग रखेंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पति की गिरफ्तारी के विरोध में सुरक्षा और सरकारी वाहन नहीं ले रही हैं। इस पर विधायक ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जनता इसके पीछे की वजह को अच्छे से जानती है।



यह है पूरा मामला: विधायक पति पर दिसंबर 2021 में रेत उत्खनन को लेकर जातिगत गाली-गलौज करने की शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आदिवासी समाज लगातार विधायक पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बना रहा था। आदिवासी समाज ने सोमवार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने विधायक से इस मामले में सहयोग करने की अपील की थी। इसके बाद विधायक छन्नी साहू अपने पति को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचीं थीं। विधायक ने एसपी को रेत माफिया से खुद और परिवार को खतरा बताया था। जब वह एसपी ऑफिस से बाहर निकलीं तो उन्होंने सुरक्षा और सरकारी वाहन वहीं छोड़ दिया था और स्कूटी से अपने घर गई थीं।

 


Assembly session rajnandgaon खुज्जी Chhani Sahu Khujji छत्तीसगढ़ एट्रोसिटी एक्ट छन्नी साहू Atrocity Act Chhattisgarh विधानसभा सत्र राजनांदगाँव