राहुल-बघेल मीटिंग: दिल्ली में राहुल गांधी से मिले CM भूपेश,इन बातों पर हुई चर्चा

author-image
एडिट
New Update
राहुल-बघेल मीटिंग: दिल्ली में राहुल गांधी से मिले CM भूपेश,इन बातों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार से दिल्ली लौट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार(19 जनवरी) को राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संगठन की रणनीति और लोगों के रुझान आदि के संकेतों पर चर्चा की। 



राहुल से मिले सीएम बघेल: बघेल ने इस दौरान छत्तीसगढ़ के हालात और मुद्दों की बात भी हुई। वहीं मुख्यमंत्री अपने बेटे चैतन्य की शादी में आने का न्योता भी दे आए। बताया जा रहा है नेताओं में करीब 40-45 मिनट की मुलाकात रही। मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रतिबंधों के साथ मैदानी चुनाव प्रचार और वर्चुअल चुनावी तौर-तरीकों पर अनुभवों के आधार पर बात रखी।



CG की योजनाओं को घोषणापत्र में शामिल करने पर भी बात: मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच चुनावी राज्यों के घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ सरकार की कुछ फ्लैगशिप योजनाओं को शामिल करने पर भी चर्चा हुई। इसमें किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव, हाट-बाजार क्लिनिक जैसी योजनाओं पर बात हुई।


UP चुनाव दिल्ली छत्तीसगढ़ के हालात CM भूपेश delhi meeting CM UP Elections राहुल गांधी chhatisgarh Bhupesh Baghel Rahul Gandhi