बेटे की शादी में जमकर थिरके भूपेश बघेल, पाटन में कल होगा आशीर्वाद समारोह

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
बेटे की शादी में जमकर थिरके भूपेश बघेल, पाटन में कल होगा आशीर्वाद समारोह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा परिणय सूत्र में बंध गए। नया रायपुर में भव्य रूप से शादी समारोह आयोजित हुआ। इसके बाद अब 8 फरवरी को पाटन में दुर्ग जिले के रहवासियों के लिए पुत्र व पुत्र वधू के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए दुर्ग पुलिस ने भी तगड़े इंतजाम किए हैं।



बारात में जमकर थिरके सीएम, नेता: बारात जाने के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भी बारातियों के साथ ठुमके लगाए हैं।  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ जमकर डांस किया। उसकी तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है। साथ ही होटल में समधी मिलन की तस्वीरें भी सीएम ने साझा किया है। सीएम के बेटे की शादी में परिवार और पार्टी के खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। हिंदू रीति रिवाज के साथ बेटे की शादी हुई है।


— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 5, 2022




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2022




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2022




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2022




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2022




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2022



दिग्गज मेहमान हुए शादी में शामिल: सीएम के बेटे की शादी में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह खास मेहमान बने हैं। इसके साथ ही झारखंड सीएम हेमंत सोरेन भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। प्रमुख उद्योगपति नवीन जिंदल भी शादी समारोह में नजर आ रहे थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और राजीव शुक्ला भी नजर आए हैं। सांसद विवेक तन्खा भी शादी समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे।


मुख्यमंत्री political wedding टीएस सिंहदेव पॉलिटिकल शादी आर्शीवाद समारोह भूपेश बघेल शादी leaders dance Bhupesh son chhatisgarh CM Bhupesh Baghel patan