रायपुर में बोले सीएम हेमंता बिस्वा- कांग्रेस जैसी तुष्टीकरण की राजनीति दुनिया में कोई नहीं करता, सिंहदेव कांग्रेस में सबसे अच्छा व्यक्ति

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में बोले सीएम हेमंता बिस्वा- कांग्रेस जैसी तुष्टीकरण की राजनीति दुनिया में कोई नहीं करता, सिंहदेव कांग्रेस में सबसे अच्छा व्यक्ति

















Raipur. छत्तीसगढ़ में असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। सीएम ने कहा है कि पूरी दुनिया में कांग्रेस जैसी तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली पार्टी नहीं है। कांग्रेस पार्टी में सबसे अच्छे व्यक्ति टीएस सिंहदेव हैं। मेरे दोस्त भी है, हमारी बातें होती रहती हैं। इसके साथ ही सीएम हेमंता ने सीएम भूपेश को चैलेंज भी किया है।




सीएम भूपेश बघेल को चैलेंज



सीएम हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि मैं चैलेंज करता हूं, भूपेश बघेल अगर चुनावी हिन्दू नहीं है तो राहुल गांधी सोनिया गांधी को अयोध्या में रामलला के मंदिर ले जाकर दिखाइए। अगर वो वहां चले जाएंगे तो बाबर नाराज हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ में सर्वनाश मत कीजिए, भूपेश बघेल अब कुछ ही दिन बचे हैं। आप जाने के लिए तैयार हो जाइए.. सरकार बदलने वाली है।




'बेरोजगार भत्ता की जगह रोजगार दीजिए'



छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारी भत्ता देती है, 16 लाख बेरोजगार है जिसमे से 1 लाख लोगों को भत्ता देती है। इसके बजाय छत्तीसगढ़ रोजगार क्यों नहीं देती? जबकि छत्तीसगढ़ में आपार संपदा है। असम में सीएम भूपेश ने सभा में बोले थे कि सरकारी नौकरी दे नहीं पाएंगे। लेकिन आज मैंने 90 हजार लोगों को सरकारी नौकरी देकर सब संभव कर दिखाया। असम सरकार सभी पहलुओं पर काम कर रही है। हम भी बेरोजगारी भत्ता दे सकते हैं। लेकिन बघेल जी को एक बात बोलना चाहता हूं कि रोजगार दो, एक उम्र के बाद वो क्या करेंगे जब बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए एलिजबल नहीं रहेगें इसीलिए रोजगार दो नौकरी दो।



सीएम हेमंता का तीखा हमला


हेमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि तेलंगाना में राहुल गांधी ने कहा है कि 2500 रूपए मां और बहनों को देने की घोषणा की है। तो छत्तीसगढ़ की माँ बहनों ने क्या बिगाड़ा है। पीएम मोदी किसान सम्मान निधि देते हैं, राज्य उसमे टॉपअप करता हैं। आपने उसे राजीव गांधी योजना बना दिया है। 600 रुपए देकर आपने उस योजना को अपना नाम दे दिया। ऐसे में पीएम को अपने नाम से योजना बनानी चाहिए। पीएम आवास भी आप नहीं दे रहे है। सनातन के विरोध में भूपेश बघेल को आवाज उठाना चाहिए। क्योंकि भूपेश बघेल हिन्दू हैं।

भाजपा छत्तीसगढ़ CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल BJP Chhattisgarh Raipur News मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा सरमा CM Hemanta Biswa Sarma रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार