Patna. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी हुई। खास बात ये रही कि इस इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने घर नीतीश के अलावा दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं को भी अपने घर बुलाया था। इतना ही नहीं इस इफ्तार में बिहार विधान परिषद के सभापति (BJP MLC) अवधेश नारायण सिंह भी पहुंचे। तेजस्वी के घर आयोजित इफ्तार पार्टी में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए।
शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से ये कहा
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ''अंजुमन इस्लामिया कितना बदल गया है। यह ऐतिहासिक स्थल है। यहां बहुत बड़े लोग आ चुके हैं। मौलाना आजाद आए, कई बड़े नेता आए। पूरे हिंदुस्तान में ऐसा हाल नहीं होगा, जैसा यहां सीएम साहब ने बनाया है।'' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बात नहीं की। उनसे दंगों को लेकर सवाल किया गया, जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया। वे 'सबको हमारी शुभकामनाएं' कहते हुए वहां से चले गए।
चिराग के समर्थन में तेजस्वी
दलित वोटरों को साधने पर तेजस्वी की नजर तेजस्वी की नजर बिहार के अगले विधानसभा चुनाव से पहले 2024 के लोकसभा चुनाव पर है, जिसके लिए वो तमाम कवायद करने में जुटे हैं, ताकि बीजेपी-जेडीयू का मुकाबला कर सकें। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा रामविलास पासवान के बंगले को खाली कराने के विरोध और चिराग के समर्थन में तेजस्वी खड़े दिखाए दे रहे हैं। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने अपने दूत और दलित नेता श्याम रजक को भी चिराग के पास भेजा और करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई। माना जा रहा है कि चिराग के बहाने तेजस्वी बिहार के दलित वोटों को साधने की कवायद में है।
चिराग भी तेजस्वी के प्रति नरम दिखे
वहीं, इस मुलाकात पर चिराग पासवान ने कहा कि हर मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं निकालना चाहिए, श्याम रजक से साथ हमारे पुराने संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में जो मंत्री बैठे हैं चाचा पारस जी वे उसी सरकार में हैं जिस सरकार ने मेरे पिता जी की तस्वीरों को फेंका, पांव तले रौंदा। चिराग ने कहा कि इस तरह के अपमान के बाद मंत्री पद के लालच में चाचा पशुपति पारस चुप है जबकि तेजस्वी से लेकर मांझी तक दुख जता रहे हैं।
लालू की बेल पर खुशी जताई
हालांकि इस बीच लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत के बहाने चिराग पासवान ने लालू परिवार से नज़दीकियों की तरफ इशारा भी किया। चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर वे हमेशा चिंतित रहा करते थे। बेल मिलने पर चिराग पासवान ने खुशी भी जताई।
नए सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश
जेडीयू, बीजेपी के बीच खटपट और बोचहां उपचुनाव में मिली जीत के बाद RJD इन दिनों नए सियासी समीकरणों को साधने की लगातार कोशिश करती दिख रही है। इसी कड़ी में इफ्तार के बहाने NDA के बागी मुकेश सहनी और चिराग पासवान को भी न्योता दिया गया है। बेशक चिराग पासवान लगातार तेजस्वी और लालू परिवार से नज़दीकियों इशारा करते रहे हैं, लेकिन गठबंधन की संभावनाओं पर फिलहाल चिराग पासवान ने साफ इनकार कर दिया है।