DINDORI. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी में लापरवाह खाद्य अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया। सीएम ने मंच पर ही खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। अधिकारी ने उज्जवला योजना का टारगेट पूरा नहीं किया था। जनवरी से लेकर सितंबर तक उज्जवला योजना के 70 हजार कार्ड नहीं बन पाए। इसके बाद सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि ये लापरवाही ठीक नहीं, आपको सस्पेंड कर रहे हैं, ये कोई तरीका होता है। सीएम शिवराज ने कलेक्टर को भी चेतावनी दी। सीएम शिवराज हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम में संबोधन दे रहे थे।
सीएम शिवराज ने कलेक्टर को दी चेतावनी
सीएम शिवराज ने सभा के दौरान कलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से फीडबैक लिया। सीएम शिवराज ने 31 अक्टूबर तक सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम को बताया कि 31 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन होना है। सीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर के बाद जिले में कोई भी पात्र हितग्राही बचा तो फिर मैं आपको भी नहीं छोड़ूंगा।
सीएम शिवराज पहले भी दिखा चुके हैं तीखे तेवर
- ऐसा पहली बार नहीं है जब सीएम शिवराज ने मंच पर किसी अधिकारी को फटकार लगाई हो। छिंदवाड़ा में उन्होंने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और CMHO को मंच से सख्त हिदायत दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिलना चाहिए। वे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।