JABALPUR:जबलपुर पर सीएम और प्रदेशाध्यक्ष की नजर,कांग्रेस के बड़े नेता नदारद, सेफा में लीग मैच वाला रवैया ?

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर पर सीएम और प्रदेशाध्यक्ष की नजर,कांग्रेस के बड़े नेता नदारद, सेफा में लीग मैच वाला रवैया ?

Jabalpur. महापौर की सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा बन गई है। मुख्प मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दो बार जबलपुर आ चुके हैं लेकिन कांग्रेस में राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा को छोड़कर किसी नेता का जबलपुर आगमन नहीं हुआ।

जबलपुर की महापौर सीट हाई प्रोफाइल बन गई है। क्योंकि इस सीट पर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद के उम्मीदवार डॉ जितेंद्र जामदार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं,वहीं कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह अन्नू, जोकि राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा के साथ ही दोनों पूर्व मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया व विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव की पसंद हैं।जनता से दोनों ही उम्मीदवार रूबरू हो रहे हैं।





लगातार आ रहे बीजेपी के बड़े नेता 



सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा खुद इंट्रेस्ट लेकर जबलपुर आ चुके हैं और जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लेकिन कांग्रेस में केवल विवेक तंखा ही जबलपुर में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं,नेताओं की बैठक लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं। वे तीन दिन के लिए दिल्ली गए हैं, मंगलवार को फिर वापस आ रहे हैं। उन्होंने यहां सभी विंग के पदाधिकारियों की बैठक ली जिससे सभी फील्ड में निकले।इसके बावजूद अभी तक किसी अन्य बड़े नेता का जबलपुर आने का कार्यक्रम नहीं बना।





सभाएं करने में बीजेपी आगे



अब तक सभाएं करने में बीजेपी आगे है। किसी बड़े नेता के नहीं आने से कांग्रेस की कोई बड़ी सभा नहीं हो सकी है।खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं का इंतजार है।अब देखना यह होगा की इन चुनावों को सेमी फाइनल बता चुकी कांग्रेस के बड़े नेता लीग मैच वाले रवैये से कब बाहर निकलेंगे और कांग्रेसियों में उत्साह की फूंक मारेंगे


जबलपुर BJP वीडी शर्मा Jabalpur VD Sharma CM Shivraj Singh Chauhan MUNICIPLE ELECTION लखन घनघोरिया CONGRESS NAGAR NIGAM JABALPUR Jabalpur News विवेक तन्खा तरुण भनोत शिवराज सिंह चौहान Vivek Tankha